भास्कर संवाददाता|आलमपुर
आलमपुर में बस स्टैंड से सुभाष चौराहा तक व्यापारियों ने दुकान के सामने सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। बाजार की दस फीट चौड़ी रोड पर दोनों ओर से सामान रखने के बाद सड़क महज पांच फीट की चौड़ी रह जाती है। तंग रोड से होकर अगर कोई भारी वाहन निकल जाता है तो बाजार में घंटों तक जाम की समस्या पैदा हो जाती है। कई बार सवारी वाहन इस जाम का शिकार हो जाते हैं। लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बसों में परेशान होना पड़ता है। समस्या को लेकर रहवासियों ने प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन पुलिस प्रशासन और नप के अधिकारियों ने अतिक्रमण की मुहिम तो दूर व्यापारियों को नोटिस तक नहीं थमाए हैं। स्थिति यह है कि दुकानदारों द्वारा सुबह से ही रोड पर टीनशेड लगाकर प्रदर्शन के लिए सामान बाहर रख लिया जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ODh2Ew

No comments:
Post a Comment