जिला जेल के पीछे बर्डी पर झाड़ियों के बीच में छिपा कर रखी 1 हजार क्विंटल से अधिक लकड़ी राजस्व विभाग की टीम ने गत दिवस जब्त की।
जानकारी के अनुसार एसडीएम व तहसीलदार को लकड़ी पड़ी होने की सूचना किसी ने दी थी। दोनों अधिकारियों ने राजस्व निरीक्षक मनीष सिंह तिवारी व पटवारी त्रिलोक पाटीदार को जब मौके पर जांच करने भेजा तो उन्होंने देखा कि किसान प्यारेलाल पिता छीतू जी के खेत में आम, बबूल, महुआ, पीपल, नीम आदि की लकड़ी पड़ी है। अधिकारियों ने जब किसान से बुलाकर पूछताछ की तो किसान ने बताया कि उक्त लकड़ी 9 अलग-अलग लोगों की है। राजस्व निरीक्षक व पटवारी ने पंचनामा बनाकर उक्त लकड़ी जब्त कर किसान को सुपुर्दगी में दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P24tTx

No comments:
Post a Comment