Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, December 6, 2019

पांच कलेक्टर समेत 14 आईएएस बदले, रेत विवाद में घिरे शीलेंद्र को सरकार ने दो माह बाद हटाया

भोपाल.सरकार ने गुरुवार को 14 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। पांच कलेक्टरों को भी बदला है। दो माह पहले रेत खनन व स्टाॅक वेरिफिकेशन विवाद के कारण सुर्खियों में आए होशंगाबाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को भी राज्य सरकार ने हटाया है। इसी विवाद में एसडीएम रहे रवीश कुमार पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। इसी तरह एक माह पहले आबकारी आयुक्त पद से हटाए गए 2001 बैच के अधिकारी रजनीश कुमार श्रीवास्तव को राज्य सरकार ने होशंगाबाद का कमिश्नर नियुक्त किया है। दो नवंबर को उनका तबादला आयुक्त भू-अभिलेख व बंदोबस्त ग्वालियर किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया।

होशंगाबाद कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा को जबलपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। तीन माह पहले दतिया कलेक्टर बनाए गए बीएस जामोद को हटाकर जेल व परिवहन का उप सचिव बनाया गया है।

यहां बता दें कि होशंगाबाद में रेत विवाद की जांच भी हुई थी, लेकिन शीलेंद्र पर तब कोई आंच नहीं आई। अब जाकर उन्हें कलेक्टरी से हटाकर राजस्व विभाग का उप सचिव पदस्थ किया गया। शीलेंद्र की जगह धनंजय सिंह भदौरिया को होशंगाबाद कलेक्टर बनाया गया है। भदौरिया काे 26 नवंबर को ही संचालक कृषि बनाया गया था, इस आदेश को निरस्त करते हुए उन्हें कलेक्टर बनाया गया।

नरवाल की जगह अब श्रीवास्तव
विकास नरवाल के मना करने के बाद अब रीवा कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को राज्य सरकार ने संचालक जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व में नरवाल को संचालक जनसंपर्क के साथ ईडी माध्यम भी बनाया गया था, लेकिन श्रीवास्तव को ईडी माध्यम की जिम्मेदारी नहीं दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 IAS, including five collectors changed, government removed after two months surrounded by sand dispute


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sKPnsU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot