भास्कर संवाददाता|भिंड
दो साल पहले साली का बाल विवाह कराने पर जीजा ने आरोपी (साढ़ू) के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम का केस दर्ज कराया है। जनाकारी के अनुसार ऊमरी थाना क्षेत्र के रूर निवासी विनोद सिंह यादव ने बताया कि उनके छोटे भाई की साली का 23 नवंबर 2017 को उसके साढ़ू अमरसिंह ने बाल विवाह कराया था। उस समय उसकी साली की उम्र 14 साल थी। उन्हें जब इस बाल विवाह की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, साथ ही मामले की शासन स्तर पर भी शिकायत की। परिणामस्वरूप दो साल बाद गुरुवार को पुलिस ने विनोद सिंह यादव की फरियाद पर बाल विवाह कराने वाले मुकेश उर्फ कल्ल्ू पुत्र अमर सिंह यादव के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। खास बात तो यह है कि मुकेश की प|ी आज भी दो साल बाद 17 साल की नाबालिग है।
विवाह के बाद हाईकोर्ट में लगाई थी हैवियस कॉर्पस
विनोद के मुताबिक उनकी छोटी साली का गुपचुप तरीके से साढ़ू अमर सिंह ने विवाह करा दिया था। बाल विवाह होने के बाद उन्होंने ग्वालियर हाईकोर्ट में हेवियस कॉर्पस भी लगाई थी, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को कोर्ट में पेश कर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। लेकिन बाद में फिर जबरन तरीके से उसे ससुराल पहुंचा दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37QAi9m

No comments:
Post a Comment