Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, November 20, 2021

TV News Weekly Recap: श्रद्धा आर्या ने की शादी तो विवाद में फंसे राघव जुयाल, इस हफ्ते की 5 बड़ी खबरें

टीवी की दुनिया में इस हफ्ते काफी रोमांचक उथल-पुथल देखने को मिली। एक तरफ जहां कई सिलेब्रिटीज शादी के बंधन में बंध गए, वहीं राघव जुयाल () 'नस्लवाद' के आरोपों में घिरते दिखे। और भी कई घटनाएं घटीं, जिन्होंने फैन्स को हैरान कर दिया। कुल मिलाकर, इस पूरे हफ्ते में काफी कुछ घटा। यहां हम आपको उन 5 घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हफ्ते पर चर्चा में रहीं: श्रद्धा आर्या ने की शादी 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता रोल निभाने वालीं ऐक्ट्रेस श्रद्धा आर्या () ने 16 नवंबर को नेवी अफसर राहुल नागल (Rahul Nagal) के साथ शादी कर ली। उनकी शादी से लेकर रिसेप्शन तक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अपनी 'प्रीता' को दुल्हन के लिबास में देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए। श्रद्धा आर्या के उस वेडिंग वीडियो ने भी खूब चर्चा बटोरी, जिसमें वह होने वाले पति राहुल को चिल्लाकर बुला रही थीं और कह रही थीं, 'राहुल आओ और मुझे उठाओ।' में परिवार के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। राघव जुयाल पर 'नस्लवाद' के आरोप डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) को होस्ट करने वाले डांसर और होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) हाल ही उस वक्त मुसीबत में फंस गए जब उन पर 'नस्लवाद' के आरोप लगे। शो के एक एपिसोड में राघव जुयाल ने असम से आई कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को इंट्रोड्यूस करते समय मजाक में चाइनीज बोलकर दिखाई थी। इसके कारण राघव को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि यह नस्लवादी टिप्पणी है और नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को चाइनीज कहा जाना गलत है। हालांकि इस मामले में बाद में गुंजन पिता ने राघव का सपॉर्ट किया और कहा था कि राघव ने जो भी कहा वह अपमानजनक नहीं था, बल्‍क‍ि उनकी बात का संदर्भ कुछ और था। वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी राघव जुयाल के वायरल वीडियो पर आपत्त‍ि जताई थी। पढ़ें: पढ़ें: राकेश बापट ने छोड़ा 'बिग बॉस 15', रोईं शमिता 'बिग बॉस 15' में वैसे तो आए दिन ही खूब कोहराम और घमासान देखने को मिलता है, लेकिन इस हफ्ते जब राकेश बापट ने अनाउंस किया कि वह शो छोड़ रहे हैं तो फैन्स को झटका लगा था। शमिता शेट्टी का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। बिग बॉस के घर में वह नेहा भसीन से कह रही थीं कि जरा सा मुश्किल होता है और वह भाग जाता है। शमिता ने यह तक कहा था कि राकेश बीमार नहीं हैं। उन्हें पता था कि वह जाने वाले हैं और उन्हें शो में नहीं आना चाहिए था। पढ़ें: शहनाज का रोते हुए वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो खूब चर्चा में रहा, जिसमें वह दिवंगत ऐक्टर और खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर बिलख-बिलखकर रो रही हैं। यह वीडियो उनकी फिल्म 'हौसला रख' के प्रमोशन के दौरान का है। बताया जा रहा है कि शहनाज से जब रिपोर्टर ने कहा कि आज अगर सिद्धार्थ होते तो वह उनकी फिल्म 'हौसला रख' में उनकी खूब तारीफें करते तो शहनाज फूट-फूटकर रोने लगती हैं। एकता का खुलासा- रणवीर पर है क्रश एकता कपूर ने नैशनल टेलीविजन पर स्वीकार किया कि उन्हें रणवीर सिंह पर क्रश है और यह बात सुनकर खुद ऐक्टर भी हैरान रह गए। बाद में रणवीर ने एकता के साथ डांस किया। इस एपिसोड को आज या कल टेलिकास्ट किया जाएगा। पर प्रोमो रिलीज कर दिया गया जो खूब चर्चा बटोर रहा है। पढ़ें:


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3FwFvTM

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot