पिछले काफी समय से () की आने वाली फिल्म '' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म अब ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए गानों को काफी पसंद किया गया है। अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक 'राधे' () का वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है। गाने के वीडियो में सलमान खान एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। बाकी गानों और फिल्म के ट्रेलर से अलग इस गाने के वीडियो में सलमान खान दाढ़ी वाले लुक में बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं। वहीं हमेशा की तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। 'राधे' के टाइटल ट्रैक को साजिद ने ही लिखा है और इसे अपनी आवाज दी है। गाने को साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है। देखें, गाने का धमाकेदार वीडियो: बता दें कि इससे पहले फिल्म के ट्रेलर के अलावा 2 और गाने 'सीटी मार' और 'दिल दे दिया' भी रिलीज किए जा चुके हैं और इन्हें काफी पसंद किया गया है। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में सलमान और दिशा पाटनी के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। 13 मई को यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी रिलीज की जाएगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3b5oCTv

No comments:
Post a Comment