कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते कहर के बीच ऑक्सिजन से लेकर दवाइयों और अस्पतालों में बेड की कमी को देख ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर () अब मोदी सरकार पर बुरी तरह भड़की हैं। उन्होंने कहा है कि अब देश को नए प्रधानमंत्री की जरूरत है। दरअसल जब शेखर गुप्ता (Shekhar Gupta tweet) ने हाल ही एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नई टीम की जरूरत है। अगर पीएमओ चाहता है कि देश चलता रहे आगे बढ़ता रहे।' इस पर जवाब देते हुए स्वरा भास्कर () ने लिखा, 'भारत को एक नए प्रधानमंत्री की जरूरत है। अगर भारतीय चाहते हैं कि उनके प्रियजनों को सांस के लिए हांफते हुए नहीं देखना चाहते हैं तो।' स्वरा भास्कर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया और ट्विटर पर #SwaraBhaskar ट्रेंड कर रहा है। कई लोगों ने स्वरा भास्कर को आड़े हाथों ले लिया। एक यूजर ने लिखा, 'माफ कीजिए पर 2024 से पहले ऐसा नहीं हो सकता। अब इसे ही झेलो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये स्वरा भास्कर है कौन?' यहां देखिए रिऐक्शन: स्वरा भास्कर अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के कारण अकसर ही चर्चा में रही हैं और कई बार लोगों के निशाने पर भी आ चुकी हैं। हाल ही उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर ताना मारते हुए एक बीजेपी नेता को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'बंगाल की 70 फीसदी आबादी हिंदू है अंकल, हिंदुओं की लात खाई है आपने।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nRtNvm

Your post made my day! Thanks for the great content. Also check the CAPITAL ONE
ReplyDelete