Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, May 7, 2021

Khatron Ke Khiladi 11: आधी रात को केपटाउन रवाना हुए 11 कंटेस्‍टेंट्स, छलके आंसू, बरसा प्‍यार

कोरोना संक्रमण के बीच स्‍टंट रियलिटी शो 'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) का बिगुल बज चुका है। तमाम कयासों और चर्चाओं के बीच गुरुवार आधी रात के बाद 11 कंटेस्‍टेंट्स शो की शूटिंग के लिए केपटाउन रवाना हो गए। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से लेकर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और सना मकबूल (Sana Makbul) से लेकर निक्‍की तंबोली (Nikki Tamboli) तक सभी सिलेब्रिटीज मुंबई एयरपोर्ट पर आधी रात को नजर आए। सभी कतर एयरलाइंस के विमान से केपटाउन रवाना हुए हैं। इस दौरान जहां एक ओर राहुल वैद्य और दिशा परमार (Disha Parmar) के बीच प्‍यार भरी मस्‍ती देखने को मिली, वहीं दिव्‍यांका त्र‍िपाठी (Divyanka Tripathi) अपने पार्टनर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) को गुडबॉय बोलते वक्‍त भावुक हो गईं। राहुल और दिशा का भी हाल ऐसा ही था। जबकि वरुण सूद (Varun Sood) ने गर्लफ्रेंड दिव्‍या अग्रवाल (Divya Agarwal) को गुडबॉय कहते हुए 'मास्‍क किस' किया।

'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) का बिगुल बज चुका है। गुरुवार आधी रात के बाद 11 कंटेस्‍टेंट्स शो की शूटिंग के लिए केपटाउन रवाना हो गए। इस दौरान जहां एक ओर राहुल वैद्य और दिशा परमार (Disha Parmar) के बीच प्‍यार भरी मस्‍ती देखने को मिली, वहीं दिव्‍यांका त्र‍िपाठी (Divyanka Tripathi) अपने पार्टनर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) को गुडबॉय बोलते वक्‍त भावुक हो गईं।


Khatron Ke Khiladi 11: आधी रात को केपटाउन रवाना हुए 11 कंटेस्‍टेंट्स, छलके आंसू, बरसा प्‍यार

कोरोना संक्रमण के बीच स्‍टंट रियलिटी शो 'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) का बिगुल बज चुका है। तमाम कयासों और चर्चाओं के बीच गुरुवार आधी रात के बाद 11 कंटेस्‍टेंट्स शो की शूटिंग के लिए केपटाउन रवाना हो गए। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से लेकर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और सना मकबूल (Sana Makbul) से लेकर निक्‍की तंबोली (Nikki Tamboli) तक सभी सिलेब्रिटीज मुंबई एयरपोर्ट पर आधी रात को नजर आए। सभी कतर एयरलाइंस के विमान से केपटाउन रवाना हुए हैं। इस दौरान जहां एक ओर राहुल वैद्य और दिशा परमार (Disha Parmar) के बीच प्‍यार भरी मस्‍ती देखने को मिली, वहीं दिव्‍यांका त्र‍िपाठी (Divyanka Tripathi) अपने पार्टनर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) को गुडबॉय बोलते वक्‍त भावुक हो गईं। राहुल और दिशा का भी हाल ऐसा ही था। जबकि वरुण सूद (Varun Sood) ने गर्लफ्रेंड दिव्‍या अग्रवाल (Divya Agarwal) को गुडबॉय कहते हुए 'मास्‍क किस' किया।



राहुल वैद्य: चिढ़ाना, मनाना, झप्‍पी और किस
राहुल वैद्य: चिढ़ाना, मनाना, झप्‍पी और किस

एयरपोर्ट पर गुरुवार रात का माहौल उत्‍साह वाला भी था और गमजदा भी। राहुल वैद्य पहले अपनी कार में दिशा परमार को छेड़ते नजर आए, वहीं बाद में उन्‍होंने अपनी लेडी लव को माथे पर किस और जादू की झप्‍पी भी दी। जाहिर तौर पर 'बिग बॉस' के बाद एक बार फिर राहुल वैद्य लंबे समय के लिए दिशा परमार से दूर रहने वाले हैं, ऐसे में आंखों से आंसू का छलकना तो लाजिम है।



भावुक हो गईं दिव्‍यांका त्र‍िपाठी
भावुक हो गईं दिव्‍यांका त्र‍िपाठी

दिव्‍यांका त्रिपाठी एयरपोर्ट पर अपने पार्टनर विवेक दहिया के साथ पहुंची थीं। अलविदा कहने का वक्‍त आया तो दिव्‍यांका भावुक हो गईं। विवेक दहिया ने भी उन्‍हें अपनी बांहों में समेट लिया।



वरुण सूद और दिव्‍या अग्रवाल का गुडबाय
वरुण सूद और दिव्‍या अग्रवाल का गुडबाय

एयरपोर्ट पर तीसरी जोड़ी नजर आई वरुण सूद और दिव्‍या अग्रवाल की। दोनों जहां एक ओर एक-दूसरे को गलबाहियां देते नजर आए, वहीं वरुण सूद ने दिव्‍या को जाते-जाते मास्‍क पहने हुए ही किस कर गुडबाय कहा।



खूबसूरत सना मकबूल का दिलकश अंदाज
खूबसूरत सना मकबूल का दिलकश अंदाज


गुमसुम सी दिखीं निक्‍की तंबोली
गुमसुम सी दिखीं निक्‍की तंबोली

निक्‍की तंबोली एयरपोर्ट पर गुमसुम सी दिखीं। जाहिर तौर पर भाई जतिन के निधन के कारण निक्‍की सदमे में है। निक्‍की ने एक जाने से पहले एक इमोशनल पोस्‍ट भी किया है। निक्‍की ने लिखा है कि वह अपने भाई के सपने को पूरा करने के लिए शो में जा रही हैं।



सीरियस सी श्‍वेता तिवारी
सीरियस सी श्‍वेता तिवारी


अभ‍िनव शुक्‍ला, द कूल डूड
अभ‍िनव शुक्‍ला, द कूल डूड

अभ‍िनव शुक्‍ला ने एयरपोर्ट पर निक्‍की के भाई के निधन पर दुख जाहिर किया। उन्‍होंने कहा कि यह दिल तोड़ने वाला था। साथ ही यह भी कहा कि वह जा जरूर रहे हैं, लेकिन उनका ध्‍यान रुबीना दिलैक पर ही लगा रहेगा। रुबीना दिलैक कोविड संक्रमण का शिकार बन गई हैं और इस वक्‍त होमटाउन श‍िमला में होम क्‍वॉरंटीन हैं।



हंसते मुस्‍कुराते नजर आए अर्जुन बिजलानी
हंसते मुस्‍कुराते नजर आए अर्जुन बिजलानी


दिव्‍यांका त्रिपाठी के साथ विवेक दहिया
दिव्‍यांका त्रिपाठी के साथ विवेक दहिया


विशाल आदित्‍य सिंह
विशाल आदित्‍य सिंह

'बिग बॉस' के बाद विशाल आदित्‍य सिंह एक बार फिर र‍ियल‍ि‍टी शो में अपनी किस्‍मत आजमाने 'खतरों के ख‍िलाड़ी 11' जा रहे हैं।



टीवी के 'कृष्‍ण' सौरभ राज जैन
टीवी के 'कृष्‍ण' सौरभ राज जैन




from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SsOK41

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot