दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पिता प्रकाश पादुकोण, मां उजाला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। कहा जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें, प्रकाश 1980 में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। प्रकाश के करीबी दोस्त और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी के डायरेक्टर विमल कुमार ने बताया, '10 दिन पहले प्रकाश, उनकी पत्नी उजाला और उनकी दूसरी बेटी अनीषा को लक्षण महसूस हुए और उन्होंने अपना टेस्ट कराया। सभी का रिजल्ट पॉजिटिव आया।' फीवर नहीं हो रहा था कम कुमार ने आगे बताया, 'सभी ने खुद को आइसोलेट कर लिया लेकिन एक हफ्ते बीतने के बाद भी प्रकाश का फीवर कम नहीं हुआ। ऐसे में बीते शनिवार को उन्हें हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया। अभी वह ठीक हैं। पत्नी और बेटी घर पर हैं। उम्मीद है कि 2 से 3 दिनों में प्रकाश डिस्चार्ज हो जाएंगे।' दीपिका ने की थी मेंटल हेल्थ पर बात बात करें दीपिका की तो हाल ही में ऐक्ट्रेस ने फैंस से महामारी के बीच मेंटल हेल्थ की जरूरत पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि मौजूदा समय में इमोशनली ठीक होना बहुत जरूरी है और इसे भूलना नहीं चाहिए।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uuPqUZ

No comments:
Post a Comment