हाल ही कथित तौर पर कई आपत्तिजनक ट्वीट्स किए जाने के बाद ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड ( account suspend) कर दिया गया था, जिसके बाद ऐक्ट्रेस ने कहा कि गोरे अमेरिकी लोग देशवासियों को गुलाम बनाना चाहते हैं और उनका दिल उन लोगों को देख द्रवित हो रहा है जिनका हजारों सालों से टॉर्चर किया जा रहा है। इस पर अब ऐक्ट्रेस कविता कौशिक ने कंगना की फिरकी ली है। कंगना रनौत को जवाब देते हुए कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अपने ट्विटर हैंडल (Kavita Kaushik Twitter) पर लिखा, 'कौन से जमाने की बात हो रही है भाई? आज कल तो बेचारा विदेशी हमारी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर्स बनके नाच रहे हैं। विद ड्यू रिस्पेक्ट टू द वैस्ट।' पढ़ें: कंगना की फिरकी लेने के चक्कर में ट्रोल हुईं कविता हालांकि इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत के कुछ फैन्स ने कविता कौशिक के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और कहा कि उन्हें तो वो भी काम नहीं मिल रहा है। एक फैन ने लिखा, 'तुम्हे तो कोई वो काम भी नही दे रहा । बिग बॉस से भी बेइज्जत कर के निकाली गई थी।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'वो अकाउंट सस्पेंड हो गया है इसलिए बोल रही हो आप।' तो एक अन्य फैन ने लिखा, 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।' बता दें कि बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार से झुंझला गईं कंगना रनौत लगातार ट्वीट्स कर रही थीं। कंगना के कुछ ट्वीट्स को ट्विटर यूजर्स बेहद आपत्तिजनक और हिंसा को बढ़ावा देने वाला बता रहे थे। इसके बाद 4 मई को कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। अकाउंट सस्पेंड होने से पहले भी कंगना ने एक और विवादित ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने मता बनर्जी का नाम लिए बिना उनकी तुलना ताड़का से कर दी थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33e4udq

No comments:
Post a Comment