इन दिनों ऐक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर बहुत चर्चा में हैं। वह आए दिन बिकिनी में (Kashmera Shah in bikini) अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिनके कारण वह कई बार ट्रोल भी हुई हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ, पर कश्मीरा ने (Kashmera Shah shuts down trolls) ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कश्मीरा शाह ने अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम () पर शेयर की है, जिसमें वह रेड बिकिनी (Kashmera Shah in red bikini) में नजर आ रही हैं। कश्मीरा इसके साथ ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया है। कश्मीरा शाह ने लिखा है, 'मेरे पास पहले से ही बहुत क्रिटिक हैं, लेकिन जो सबसे तेज आवाज मैं सुनती हूं वह मेरी है। मैं अपनी खुद की चियरलीडर हूं। इसलिए आगे बढ़ो। आखिरकार मेरे प्यारे हेटर्स आपको भी तो लाइफ में कुछ काम करने के लिए चाहिए।' कश्मीरा शाह की इस तस्वीर को देख जहां फैन्स और सिलेब्रिटीज उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं ट्रोलर्स फिर से अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) तो कश्मीरा शाह की इस तस्वीर को देख फिदा हो गई हैं और उन्होंने भी ऐसी ही बॉडी पाने की इच्छा जाहिर की है। अंकिता लोखंडे ने कश्मीरा की इस तस्वीर पर कॉमेंट किया, 'बहुत मोटिवेटिंग कश्मीरा। मैं भी तुम्हारी जैसी बॉडी चाहती हूं।' इससे पहले कश्मीरा ने एक ग्राफिक मोनोकिनी में तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि उन्होंने लोगों की जलन को पॉजिटिवली लेना शुरू कर दिया है। अब वह कुछ भी ऐसा नहीं करतीं जो नॉर्मल दिखता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3h6zowv

No comments:
Post a Comment