Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 5, 2021

निक्की तंबोली के बाद 'नामकरण' ऐक्टर जैन इमाम के भाई का कोरोना से निधन, शेयर किया भावुक पोस्ट

हाल ही ऐक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के भाई जतिन का कोरोना संक्रमण (Nikki Tamboli brother Jatin death) से निधन हो गया था और अब टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखभरी खबर आई है। अब टीवी ऐक्टर जैन इमाम (Zain Imam cousin dies of corona) के कजन का कोरोना से निधन हो गया है। 'नामकरण' () टीवी शो में नजर आए ज़ैन इमाम ने इंस्टाग्राम (Zain Imam Instagram)पर भाई के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा और कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। जैन इमाम ने लिखा, 'हम अपने सबसे प्यारे और सबसे बड़े कजन कुकू भाई यानी सईद ताकी इमाम को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने सबके दिलों में अपने लिए जगह बनाई। हमें अभी भी यकीन नहीं होता भाईजान कि आप इतनी जल्दी चले गए। हम सभी को विश्वास था कि आप इससे जल्दी ठीक होकर घर वापस लौट आएंगे, पर अल्लाह का कुछ और प्लान था। आप बहुत याद आओगे भाई। यह पोस्ट उस मुश्किल वक्त की याद में है जो आपने जिंदगी में हंसते हुए चेहरे के साथ सहीं।' पढ़ें: '10 दिन पहले ही बड़ी अम्मी को खोया और अब आप' जैन इमाम ने आगे लिखा, 'इंडस्ट्री ने एक अच्छा लेखक, कवि, अच्छा स्पीकर और एक नेक इंसान खो दिया। अभी 10 दिन पहले ही आपने अपनी मां और हमने अपनी बड़ी अम्मी को खो दिया था। हम सोच रहे थे कि आप ठीक होकर लौट आओगे पर... करीब 300 लोग आपके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। हम सभी परिवार वालों के अलावा आपकी राइटर टीम आपके लिए लगातार दवाइयों और अन्य चीजों की व्यवस्था कराने में जुटी रही। आपकी राइटर टीम को बहुत शुक्रिया जो उन्होंने इस मुश्किल वक्त में साथ दिया।' पढ़ें: 'बहुत याद आओगे भाई'इस पोस्ट में जैन इमाम ने उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उनकी मदद की। साथ ही आगे लिखा, 'मैं उस दर्द को बयां भी नहीं कर सकता, जिससे हम सभी इस वक्त गुजर रहे हैं। पर भाई हम जानते हैं कि आप इस वक्त अच्छी और सुकून भरी जगह पर हैं और मुस्कुराते हुए जन्नत से देख रहे होंगे। जो लॉस हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती। वह ताउम्र लड़े और आखिर तक लड़ते रहे। आप बहुत याद आओगे भाई।' अली गोनी से लेकर जैस्मिन भसीन तक सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि जैन इमाम के इस पोस्ट पर अली गोनी, जैस्मिन भसीन, अभिषेक कपूर, अनुष्का सेन, शरद मल्होत्रा, पूजा चोपड़ा और अविका गौर के अलावा कई सिलेब्रिटीज ने उनके भाई को श्रद्धांजलि दी और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3efX5ka

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot