आज अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की गिनती बॉलिवुड की टॉप और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐक्ट्रेसेस में होती है। अनुष्का शर्मा ने 2008 में ऐक्टिंग में डेब्यू किया पर उससे पहले वह एक सक्सेसफुल मॉडल () थीं। यहां आज हम आपको अनुष्का शर्मा के उन विज्ञापनों ( ads) की झलक दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आपने टीवी पर खूब देखा होगा, पर उनमें अनुष्का शर्मा को पहचान नहीं पाए होंगे। अनुष्का शर्मा के ये ऐड खूब वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक ऐड में विराट कोहली () भी नजर आ रहे हैं। ऐक्टिंग में आने से पहले अनुष्का शर्मा ने मॉडलिंग की दुनिया में धूम मचाई। उन्होंने देश के कई टॉप डिजाइनर्स के लिए रैंपवॉक किया। अनुष्का शर्मा ने अंजना सुखानी से लेकर रणविजय सिंह तक के साथ विज्ञापनों में काम किया। पर अनुष्का की किस्मत उस वक्त से बदलनी शुरू हो गई, जब वह विराट कोहली के साथ एक विज्ञापन में नजर आईं क्योंकि उसी ऐड के शूट के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इसी ऐड शूट के दौरान अनुष्का की विराट से पहली बार मुलाकात हुई थी। एक तरफ जहां विराट और अनुष्का की दोस्ती शुरू हुई तो वहीं दूसरी ओर दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री की चर्चा होने लगी। हालांकि शुरुआत में अनुष्का को विराट कोहली जिद्दी और अड़ियल स्वभाव के लगे, पर साथ काम करने के दौरान अनुष्का को महसूस हुआ कि विराट दिल के बहुत अच्छे हैं। फिर बात साथ में डिनर तक पहुंचीं और यहीं से अनुष्का और विराट के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। कुछ साल डेट करने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सगाई कर ली और फिर देखते ही देखते शादी भी हो गई। अनुष्का और विराट के उस विज्ञापन के अलावा ऐक्ट्रेस के कई और विज्ञापनों में काम किया था, पर उनमें अनुष्का की झलक हैरान कर देगी। यकीन नहीं तो यहां देखिए:
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xO8Hmf

No comments:
Post a Comment