 
भारत में चल रही () की दूसरी लहर ने आम लोगों के साथ ही () को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। बॉलिवुड के लोग केवल कोरोना वायरस से संक्रमित ही नहीं हो रहे हैं बल्कि कई लोगों की जान भी चली गई है। इसके अलावा लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण करोड़ों-अरबों का नुकसान हो रहा है। सबसे ज्यादा मार बॉलिवुड में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ी है। उनकी मदद के लिए अब सुपरस्टार () एक बार फिर आगे आए हैं। सलमान खान पहले ही से जूझने में काम कर रहे फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए खाना बंटवा रहे हैं। अब उन्होंने फैसला किया है कि वह बॉलिवुड में काम करने वाले कुल 25 हजार वर्कर्स में हर एक को 1,500 रुपये बाटेंगे। इन वर्कर्स में टैक्नीशन, मेकअप आर्टिस्ट्स, स्टंटमैन और स्पॉटबॉयज शामिल होंगे। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने इंप्लॉइज के प्रसिडेंट बीएन तिवारी ने इस बात को कन्फर्म किया है। तिवारी ने हमारे सहयोगी ETimes को बताया, 'हमने सलमान खान को जरूरतमंद लोगों की एक लिस्ट भेजी है और वह जरूरत के मुताबिक रकम जमा करने पर सहमत हो गए हैं।' तिवारी ने यह भी बताया कि 30 हजार सीनियर सिटिजन वर्कर्स की मदद यशराज फिल्म्स ने करने का फैसला लिया है। यशराज ऐसे वर्कर्स की फैमिली को 5 हजार रुपये और राशन की सहायता देंगे। बता दें कि इस मदद के अलावा सलमान खान ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से होने वाली कमाई से वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर दान करेंगे। इससे पहले पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी सलमान खान ने बॉलिवुड के दिहाड़ी मजदूरों को हर महीने 3 हजार रुपये की मदद भी दी थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RxSbWK
 
 
No comments:
Post a Comment