Saturday, January 16, 2021

VIDEO: गोलगप्पे देख सनी लियोनी ने खोया कंट्रोल, 12 खाकर बोलीं- अभी बस 3 खाए हैं

सेट्स पर खूब मस्ती करती हैं। उनके प्रैंक्स के कई वीडियोज सामने आ चुके हैं। उनका एक रीसेंट वीडियो खूब देखा जा रहा है। इसमें वह वैनिटी वैन में पानीपूरी खाती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो उनकी हेयरस्टाइलिस्ट जीती ने शूट किया है। सनी बोलीं- सिर्फ 3 पानीपूरी खाईं सनी इस वीडियो में पानीपूरी खाती दिख रही हैं। उनकी हेयरस्टाइलिस्ट बोलती हैं, सनी ने 12 पानीपूरी खाई हैं। इस पर सनी कहती हैं कि उन्होंने सिर्फ 2 पानीपूरी खाई हैं और ये तीसरी है। उन्होंने कैप्शन भी दिया है, मैं सिर्फ 3 पानीपूरी खाई थीं। फिर लिखा है, वैनिटी में ढेर सारी पानीपूरी खाते जीति ने पकड़ लिया। सेट्स पर खूब मस्ती करतीं हैं सनी लियोनी सनी लियोनी सेट्स पर खूब मस्ती करती रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने वीडियो शेयर किया था। इसमें वह चाट की दुकान के बाहर मटक उठाए मटकती दिखाई दे रही थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियोज शेयर किए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qqbT30

No comments:

Post a Comment