बॉलिवुड स्टार 10 जनवरी 2021 को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बात का पहले से अंदाजा लगाया जा रहा था कि आज रितिक अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर सकते हैं। अब फाइनली रितिक ने अपनी अगली फिल्म '' की घोषणा करते हुए इसका 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रितिक ने 'फाइटर' का यह टीजर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'पेश है फाइटर की पहली झलक। के साथ अपनी पहली उड़ान के लिए उत्साहित हूं। सभी लोग सिद्धार्थ आनंद के इस मजेदार सफर के लिए तैयार हैं।' इस टीजर को शेयर करते हुए दीपिका ने ट्विटर पर लिखा, 'सपने सच में पूरे होते हैं।' पता चला है कि फिल्म में रितिक रोशन एक एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। हालांकि दीपिका के किरदार के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया गया है। यह भी खबर है कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2021 से शुरू हो सकती है। इस फिल्म का डायरेक्शन रितिक की 'वॉर' और 'बैंग बैंग' जैसी सुपरहिट ऐक्शन फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। 'फाइटर' को 30 सितंबर 2022 में रिलीज करने की प्लानिंग है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hZdutn

No comments:
Post a Comment