Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, January 11, 2021

इरफान पठान की फिल्‍मी दुनिया में एंट्री, ये क्रिकेटर्स भी आजमा चुके हैं किस्‍मत

क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने के बाद अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरने को तैयार हैं। वह तमिल फिल्म 'कोबरा' से अपना फिल्मी डेब्‍यू करने जा रहे हैं और इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्‍म में इरफान तुर्की के इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में हैं। इरफान की नई पारी कैसी होती है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा लेकिन इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स फिल्‍मों का रुख कर चुके हैं। उनकी बॉलिवुड की पारी कैसी रही, यहां हम आपको बता रहे हैं...

Cricketers Who Tried Their Luck In Movies: इरफान पठान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर ने फिल्‍मी दुनिया में एंट्री ली हो।


इरफान पठान की फिल्‍मी दुनिया में एंट्री, ये क्रिकेटर्स भी आजमा चुके हैं किस्‍मत

क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने के बाद अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरने को तैयार हैं। वह तमिल फिल्म 'कोबरा' से अपना फिल्मी डेब्‍यू करने जा रहे हैं और इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्‍म में इरफान तुर्की के इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में हैं। इरफान की नई पारी कैसी होती है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा लेकिन इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स फिल्‍मों का रुख कर चुके हैं। उनकी बॉलिवुड की पारी कैसी रही, यहां हम आपको बता रहे हैं...



​सुनील गावसकर
​सुनील गावसकर

सुनील गावसकर मैदान पर लंबे-लंबे छक्‍के और स्‍ट्रेट ड्राइव्‍स जड़ने के लिए जाने जाते रहे हैं लेकिन वह सिर्फ क्रिकेट फील्‍ड पर स्‍टार नहीं थे। उन्‍होंने 70 एमएम के पर्दे पर भी एंट्री की। वह मराठी फिल्‍म Savli Premachi में नजर आए थे। यही नहीं, उन्‍होंने 1988 में नसीरुद्दीन शाह की आई फिल्‍म 'मालामाल' में भी कैमियो किया था।



​अजय जडेजा
​अजय जडेजा

अजय 90 के दशक के पॉप्‍युलर खिलाड़ियों में से एक रहे हैं लेकिन मैच फिक्‍सिंग के स्‍कैंडल से उनका क्रिकेट करियर खत्‍म हो गया। इसके बाद उन्‍होंने फिल्‍मों में किस्‍मत आजमाई और 2003 में आई फिल्‍म 'खेल' में नजर आए। हालांकि, फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई और फिर जडेजा ने क्रिकेट कमेंट्री और ऐनालेसिस का रुख किया।



​कपिल देव
​कपिल देव

कपिल देव का नाम सुनते ही क्रिकेट वर्ल्‍ड कप उठाए और उनके चमकते दांत नजर आते हैं। एक वक्‍त जब इंडियन बोलिंग लाइन अप पूरी तरह से स्‍पिनर्स पर निर्भर था, तब कपिल देव पेस बोलर के रूप में उभरे। वह बाद में 'इकबाल', 'मुझसे शादी करोगी' और 'स्‍टंप्‍ड' जैसी फिल्‍मों में दिखे।



​सलिल अंकोला
​सलिल अंकोला

भले ही क्रिकेट की दुनिया में सलिल कुछ खास कमाल न कर पाए हों लेकिन इंडियन टेलिविजन में उन्‍होंने जगह बनाई। उन्‍होंने टीवी सीरियल 'चाहत और नफरत' में काम किया। 'कुरुक्षेत्र' और 'चुरा लिया है तुमने' जैसी फिल्‍मों में नजर आने के बाद उन्‍हें हॉरर शो 'श्‍श्‍श्‍श्‍श्‍... कोई है' से काफी पहचान मिली।



​सचिन तेंडुलकर
​सचिन तेंडुलकर

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंडुलकर क्रिकेट की दुनिया के लेजंड हैं। 2017 में उनकी जिंदगी पर बनी फिल्‍म Sachin: A Billion Dreams दुनियाभर में रिलीज हुई। इसमें उनकी युवावस्‍था, मुंबई में उनकी लाइफ, अंजलि से उनकी शादी जैसी चीजों को दिखाया गया।



​विनोद कांबली
​विनोद कांबली

सचिन की ही तरह विनोद कांबली के रूप में मुंबई से एक और टैलंट क्रिकेट की दुनिया में आया। हालांकि, अनुशासन की कमी होने की वजह से उन्‍हें अपने क्रिकेटिंग करियर से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद कांबली ने भी 2000 में बॉलिवुड का रास्‍ता पकड़ा। उन्‍होंने फिल्‍म 'अनर्थ' में सुनील शेट्टी के साथ काम किया लेकिन फिल्‍म चल नहीं सकी।



​योगराज सिंह
​योगराज सिंह

योगराज सिंह उन चुनिंदा ऐक्‍टर्स में से एक हैं जिन्‍होंने क्रिकेट से शुरुआत की लेकिन लेकिन सफलता फिल्‍मों में मिली। युवराज सिंह के पिता होने के अलावा वह सिल्‍वर स्‍क्रीन पर अपनी मौजूदगी के लिए मशहूर हैं। उन्‍होंने 30 से ज्‍यादा पंजाबी और 10 हिंदी फिल्‍मों में काम किया। उन्‍हें फरहान अख्‍तर स्‍टारर फिल्‍म 'भाग मिल्‍खा भाग' में मिल्‍खा सिंह के कोच की भूमिका में लोगों ने काफी सराहा।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bsWHOf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot