मोनालिसा ने 17 जनवरी 2017 में शादी की थी। उन्होंने और विक्रांत ने चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (Pics: Instagram@aslimonalisa and @vikrant8235)Monalisa celebrates her 4th wedding anniversary with hubby Vikrant: टीवी ऐक्ट्रेस और भोजपुरी फिल्मों की स्टार मोनालिसा की आज चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी है और इस मौके को उन्होंने पति विक्रांत संग रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया।

मोनालिसा ने 17 जनवरी 2017 में शादी की थी। उन्होंने और विक्रांत ने चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (Pics: Instagram@aslimonalisa and @vikrant8235)
एक-दूसरे को यूं खिलाया केक

तस्वीरों में मोनालिसा और विक्रांत चॉकलेट केक काटते हुए और एक-दूसरे को खिलाते नजर आ रहे हैं।
मोनालिसा ने लिखा-आई लव यू बेबी

तस्वीरें शेयर कर मोनालिसा ने लिखा-चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए। आई लव यू बेबी।'
विक्रांत ने लिखा-जब हम मिले थे तब...

विक्रांत ने भी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं और बीवी मोनालिसा को विश करते हुए लिखा, 'अच्छा सुनो, शादी की सालगिरह मुबारक हो। मुझे विश्वास है कि जब हम मिले थे तब भगवान का कुछ न कुछ प्लान रहा होगा। प्यार करने और एक-दूसरे का हमेशा साथ देने के लिए।'
पहली बार इस फिल्म के सेट पर मिले थे विक्रांत और मोनालिसा

मोनालिसा और विक्रांत की पहली मुलाकात साल 2008 में फिल्म 'दूल्हा अल्बेला' के सेट पर हुई थी। उसी दौरान वह एक-दूसरे के करीब आए। ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कब ऑफ-स्क्रीन भी नजर आने लगी, पता ही नहीं चला। फिल्म का शेड्यूल खत्म होते-होते मोनालिसा और भी दुखी हो गई थीं। उन्हें विक्रांत से दूर जाने का डर सता रहा था।
मुश्किल वक्त में विक्रांत ने यूं दिया मोनालिसा का साथ

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में मोनालिसा ने बताया था कि जब उन्होंने विक्रांत के साथ काम करना शुरू किया था तब उन्हें अस्थमा था। इस बारे में मोनालिसा ने अपने पति को नहीं बताया था। उस वक्त वह तैराकी भी करती थीं। लेकिन अस्थमा की बीमारी के चलते मोनालिसा को तैराकी भी छोड़नी पड़ी। लेकिन जब विक्रांत को मोनालिसा की बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने उनके प्रति सहानुभूति दिखाई और अस्थमा के बारे में खुलकर सामने आने के लिए प्रोत्साहित किया।
बिग बॉस के घर में हुई विक्रांत और मोनालिसा की शादी

मोनालिसा और विक्रांत 'बिग बॉस 10' में नजर आए थे और उन्होंने शो के अंदर ही शादी की थी।
मोनालिसा और विक्रांत का ऐनिवर्सरी केक

from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LSBTF7
No comments:
Post a Comment