Monday, January 18, 2021

आर्यन से इब्राहिम तक, स्‍टार्स के इन डैशिंग बेटों को स्‍क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं फैंस

सारा अली खान, अनन्‍या पांडे और जाह्नवी कपूर जैसी स्‍टार बेटियां इन दिनों बॉलिवुड में छाई हुई हैं। अब लोगों की नजरें डैशिंग स्‍टार बेटों की ओर हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान तक, यहां हम आपको ऐसे स्‍टार बेटों के बारे में बता रहे हैं जिनके बॉलिवुड डेब्‍यू का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है...

Star Kids We Can Not Wait To See On Silver Screen: बॉलिवुड फिल्‍मों के फैंस दुनियाभर में हैं। अब लोग आने वाले समय में स्‍टार किड्स के बेहतरीन डेब्‍यू का इंतजार कर रहे हैं।


आर्यन से इब्राहिम तक, स्‍टार्स के इन डैशिंग बेटों को स्‍क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं फैंस

सारा अली खान, अनन्‍या पांडे और जाह्नवी कपूर जैसी स्‍टार बेटियां इन दिनों बॉलिवुड में छाई हुई हैं। अब लोगों की नजरें डैशिंग स्‍टार बेटों की ओर हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान तक, यहां हम आपको ऐसे स्‍टार बेटों के बारे में बता रहे हैं जिनके बॉलिवुड डेब्‍यू का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है...



​आर्यन खान
​आर्यन खान

शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान में उनके पापा की झलक दिखती है। आर्यन भले ही सोशल मीडिया पर ऐक्‍टिव न हों लेकिन उनके फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर हमेशा छाए रहते हैं और देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। बहन सुहाना जो कि ऐक्‍ट्रेस बनने की तैयारी कर रही हैं, आर्यन ने फिलहाल स्‍क्रीन पर आने की इच्‍छा जाहिर नहीं की है। शाहरुख ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि आर्यन कैमरे के पीछे काम करने में ज्‍यादा इंट्रेस्‍टेड हैं। फिर भी फैंस उन्‍हें सिल्‍वर स्‍क्रीन पर देखने को बेताब हैं।



​इब्राहिम अली खान
​इब्राहिम अली खान

अभी से पिता सैफ अली खान से तुलना होने के कारण इब्राहिम सुर्खियों में रहते हैं और सभी का ध्‍यान खींचते हैं। वह अक्‍सर अपनी बहन सारा अली खान के इंस्‍टाग्राम हैंडल पर नजर आ जाते हैं और फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थकते हैं। वहीं, कई शॉर्ट और फनी वीडियोज में इब्राहिम अपना ऐक्‍टिंग टैलंट दिखा चुके हैं। अपने बाबा मंसूर अली खान पटौदी की तरह वह भी स्‍पॉर्ट्स में काफी ऐक्‍टिव रहते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगाा कि इब्राहिम भी फिल्‍मी दुनिया का हिस्‍सा बनते हैं या नहीं।



​आरव भाटिया
​आरव भाटिया

अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया अब बड़े हो गए हैं और अपने पिता की तरह की हैंडसम हैं। वह खुद को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी ज्‍यादा ऐक्‍टिव नहीं हैं। जब एक बार अक्षय से बेटे की बॉलिवुड में एंट्री के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा था कि अभी वह सिर्फ पढ़ाई में इंट्रेस्‍टेड है। हालांकि, लुक्‍स को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका बॉलिवुड डेब्‍यू सबसे दिलचस्‍प होगा।



​अहान शेट्टी
​अहान शेट्टी

सुनील शेट्टी के बेटे अहान पहले ही फिल्‍म की शूटिंग कर चुके हैं और रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी पिक्‍चर्स के जरिए फैंस को अक्‍सर ट्रीट देते रहते हैं। उनकी बहन अथिया पहले ही बॉलिवुड डेब्‍यू कर चुकी हैं और अच्‍छा-खास फैन बेस बना लिया है। ऐसे में गुड लुक्‍स और जबरदस्‍त पर्सनैलिटी को देखते हुए अहान भी लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं।



​आर्यमान देओल
​आर्यमान देओल

सनी देओल के बेटे करण देओल के बॉलिवुड डेब्‍यू के बाद अब लोगों की नजरें बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल की ओर हैं। बॉबी अपने बेटे की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं और उनके डैशिंग लुक्‍स को काफी पसंद किया गया था। आर्यमान के बॉलिवुड करियर को लेकर बॉबी ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि पिता के तौर पर वह चाहते हैं कि उनके बेटे पढ़ें और उस पर फोकस करें। बॉबी के मुताबिक, शिक्षित होना बेहद जरूरी है। उन्‍होंने यह भी कहा था कि अगर उनका बेटा ऐक्‍टर बनता है तो यह उनके लिए खुशी की बात होगी।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ipxcid

No comments:

Post a Comment