नोरा फतेही इन दिनों बॉलिवुड फैन्स के बीच खूब छाई हैं। नोरा ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुबई के एक रेस्ट्रॉन्ट में ढेर सारे फ़न मोमेंट्स को इंजॉय कर रही हैं। इस रेस्ट्रॉन्ट में नोरा ने खूब सारी मस्ती की। नोरा ने यहां आकर नूडल्स बनाने में भी अपना हाथ आजमाया। रेस्ट्रॉन्ट में नोरा का खूब भव्य स्वागत किया गया, जहां ऐक्ट्रेस ने जमकर मस्ती की है। नोरा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और यह इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल नोरा पिछले दिनों दुबई में टर्की के फेमस शेफ बुराक के रेस्ट्रॉन्ट पहुंचीं, जहां उन्होंने लजीज खानों की वरायटी के साथ खूब सारे स्टंट्स किए। बीच-बीच में नोरा ने भी इस स्टंट्स में अपनी हाथ आजमाया। वीडियो के एक हिस्से में वह खाने से भरे पॉट को एक ही झटके में पलट देती हैं, जिसपर खूब जमकर तालियां बजती हैं। हाल ही में नोरा अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में रही हैं, जिसमें उन्होंने खूबसूरत हील्स पहना है जिसकी कीमत करीब 87 हजार रुपए बताई गई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ne6w8K

No comments:
Post a Comment