Sunday, January 17, 2021

अनन्या पांडे-विजय देवरकोंडा की फिल्म का फर्स्ट लुक आएगा सामने

पिछले काफी समय से और तेलुगू सुपरस्टार की आने वाली फिल्म काफी चर्चा में है। अब खबर है कि सोमवार 18 जनवरी को इस फिल्म का फर्स्ट लुक और नाम सामने लाया जाएगा। के धर्मा प्रॉडक्शंस के ऑफिशल ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट के बाद ऐसा ही माना जा रहा है। ट्वीट में लिखा गया, 'सभी का मनोरंजन करने के लिए पहली भाषाओं से परे सिनेमा लाया जा रहा है। कल सुबह 10.08 पर कुछ बड़ा शेयर किया जाएगा।' इस फिल्म का डायरेक्शन पुरी जगन्नाथ ने किया है। अभी तक इस फिल्म की कहानी और नाम के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसके बारे में कुछ डीटेल्स सामने आएंगी। अभी तक केवल इसकी शूटिंग की जानकारी ही सामने आ पाई है। इतना तय है कि यह विजय देवरकोंडा की एक ऐक्शन फिल्म होगी। इस अनाम फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, आली और गेटअप श्रीनू मुख्य भूमिकाओं में बताए जा रहे हैं। फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और ऐक्ट्रेस चार्मी कौर ने प्रड्यूस किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nLJGSs

No comments:

Post a Comment