शाहिद कपूर ने दिवाली 2021 को लेकर पहले ही चार-चांद लगा दिए हैं। उन्होंने रविवार अनाउंस किया कि आने वाली स्पॉर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। अपने सोशल मीडिया पर हैंडल शाहिद ने लिखा, 'जर्सी 5 नवंबर 2021 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसी जर्नी जिस पर मुझे गर्व है। यह टीम के लिए है।' तेलुगू फिल्म का है रीमेक 'जर्सी' में शाहिद के ऑपोजिट लीड ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं। डायरेक्टर Gowtham Tinnanuri की इस फिल्म में पंकज कपूर भी अहम रोल में हैं। यह इसी नाम की क्रिटिकली अक्लेम्ड और कमर्शली सक्सेसफुल तेलुगू फिल्म का रीमेक है। दिवाली पर सेलिब्रेट करें फिल्म जर्नी फिल्म के प्रड्यूसर अमन गिल ने एक बयान में कहा, 'दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार है और जर्सी को दर्शकों के सामने पेश करने का यह पर्फेक्ट टाइम है। उस वक्त परिवार के सभी लोग मिलकर इस जर्नी को सेलिब्रेट कर सकते हैं।' दिसंबर 2020 में पूरी हो गई थी शूटिंग बता दें, टीम ने दिसंबर 2020 में शूट पूरा कर लिया था। इसकी जानकारी खुद शाहिद ने सोशल मीडिया पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने बताया था कि कोविड के दौरान 47 दिनों का शूट चला।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XUcrBH

No comments:
Post a Comment