बॉलिवुड में साल 2021 की शुरुआत अच्छी खबरों के साथ हो रही है। हाल में अनुष्का शर्मा बच्ची की मां बनीं, फिर इसके बाद अब वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की चर्चा चल रही है। इसी बीच खबर है कि बॉलिवुड की खूससूरत दीवा भी शादी कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि मौनी रॉय दुबई के एक बैंकर को डेट कर रही हैं और जल्दी ही उनसे शादी भी कर सकती हैं। मौनी रॉय कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान दुबई में थीं। मौनी ने पूरा लॉकडाउन अपनी बहन, बहनोई और उनके बच्चों के साथ बिताया है। कहा जा रहा है कि इसी दौरान उनकी नजदीकियां सूरज नांबियार के साथ बढ़ने लगीं। हालांकि अभी तक इस बात को किसी ने कन्फर्म नहीं किया है कि शादी कब होगी लेकिन मौनी रॉय पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशल कर चुकी हैं। मौनी ने सूरज और उनकी फैमिली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने सूरज के पैरंट्स को 'मॉम' और 'डैड' बताते हुए संबोधित किया था। मौनी के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि मौनी रॉय सूरज के पैरंट्स के साथ काफी कंफर्टेबल रहती हैं और यह सूरज से शादी करने का एक बड़ा कारण है। बता दें कि अगस्त 2020 में सबसे पहले हमारे सहयोगी ETimes ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मौनी ने शूटिंग भी उसी बिल्डिंग में की थी जहां सूरज रहते हैं। तभी मौनी ने अपने परिवार से भी सूरज को मिलवाया था। वैसे सूरज से पहले मौनी रॉय का नाम गौरव चोपड़ा और मोहित रैना के साथ भी जुड़ चुका है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39BXUjB

No comments:
Post a Comment