कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' से ऐक्शन मोड में सिलवर स्क्रीन पर छा जाने को तैयार हैं। फिल्म में वह एजेंट अग्नि का रोल प्ले कर रही हैं जिसकी रिलीज डेट 1 अक्टूबर है। इस बीच ऐक्ट्रेस ने फिल्म से अपना जबरदस्त लुक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कंगना ने गांधी जयंती पर रिलीज होने वाली फिल्म की रिलीज डेट के साथ इसका नया पोस्टर शेयर किया जिसमें उनका अब तक का सबसे हटकर लुक नजर आ रहा है। ऐक्ट्रेस ने अपने कैरक्टर के बारे में बताते हुए कैप्शन दिया, 'वह निडर और उग्र है! वह एजेंट अग्नि है।' 'थलाइवी' के दौरान शुरू की रिहर्सलबता दें, 'थलाइवी' की शूटिंग के दौरान ही कंगना ने 'धाकड़' की रिहर्सल शुरू कर दी थी। डायरेक्टर रजनीश घई की इस फिल्म को दीपक मुकुट और सोहेल मकलई प्रड्यूस कर रहे हैं। कंगना के पास हैं कई इंट्रेस्टिंग फिल्मेंफिल्मों की बात करें तो कंगना के पास इन दिनों कई सारे इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स हैं। 'थलाइवी' और 'धाकड़' के अलावा वह 'तेजस' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में दिखेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LI2o0f
No comments:
Post a Comment