मार्च 2020 में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और फिर लॉकडाउन के कारण अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई थी। उम्मीद की जा रही थी कि अक्टूबर 2020 से फिल्म का शूट शुरू किया जाएगा लेकिन इसे दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने कास्ट और क्रू को जनवरी के आखिरी दिनों की डेट्स दी हैं। हालांकि, तब्बू जो कि फिल्म का अहम हिस्सा हैं, इन डेट्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं। यही नहीं, ऐसी भी चर्चा है कि डेट्स के कारण ही तब्बू इस प्रॉजेक्ट से अलग हटने की भी प्रक्रिया में थीं। तब्बू को फिल्म में रखना चाहते हैं मेकर्सहालांकि, मेकर्स तब्बू को फिल्म में रखना चाहते हैं और इसके लिए वे शेड्यूल पर फिर से काम कर रहे हैं। शूट जो कि इस महीने के आखिर में होना था और इसके बाद लखनऊ में थोड़ा हिस्सा फिल्माया जाना था, भी अब जुलाई 2021 के लिए बढ़ा दिया गया है। नई तारीखें जल्द ही फाइनल हो जाएंगी। सीक्वल नहीं है 'भुल भुलैया 2' बता दें, फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल्स में हैं। यह पहला मौका है जब कार्तिक और कियारा किसी फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे। मेकर्स ने साफ कर दिया है कि यह हॉरर-कॉमिडी अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर 'भुल भुलैया' का सीक्वल नहीं है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35SGT3A

No comments:
Post a Comment