Sunday, January 17, 2021

'बिग बॉस 14' की टैलंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की मौत से सदमे में सलमान खान, लिखा यह पोस्ट

'बिग बॉस 14' के सेट के बाहर 15 जनवरी को भीषण ऐक्सिडेंट हो गया, जिसमें शो की टैलंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की दर्दनाक मौत हो गई। पिस्ता की मौत पर जहां हिमांशी खुराना से लेकर काम्या पंजाबी और युविका चौधरी ने शोक जताया, वहीं शो के होस्ट सलमान खान को भी बड़ा झटका लगा है। मेकर्स ने 16 जनवरी के एपिसोड में दी श्रद्धांजलि 15 जनवरी को ही पिस्ता धाकड़ ने शो की पूरी टीम के साथ मिलकर 'वीकेंड का वार' एपिसोड की शूटिंग की थी। 16 जनवरी को टेलिकास्ट किया गया एपिसोड पिस्ता को ही समर्पित किया गया और मेकर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पढ़ें: सलमान समेत 'बिग बॉस 14' की टीम को यकीन ही नहीं हो रहा है कि इतनी ब्राइट लड़की और उनकी सबसे प्रभावशाली टीम मेंबर अब इस दुनिया में नहीं है।सलमान ने ट्विटर पर पिस्ता धाकड़ के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा-रेस्ट इन पीस पिस्ता।' पढ़ें: कुचलकर निकल गई वैनिटी वैन, मौके पर ही मौत बता दें कि 15 जनवरी के 'वीकेंड का वार' एपिसोड की शूटिंग खत्म करने के बाद पिस्ता धाकड़ अपने एक असिस्टेंट के साथ स्कूटी पर लौट रही थीं। चूंकि सड़क पर बहुत अंधेरा था, इसलिए स्कूटी फिसल कर एक गड्ढे में चली गई और दोनों गिर गए। तभी पीछे से आती वैनिटी वैन पिस्ता धाकड़ को कुचलते हुए निकल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिस्ता की मौके पर ही मौत हो गई। पिस्ता धाकड़ 'बिग बॉस' को प्रड्यूस करने वाली कंपनी Endemol Shine India के साथ काम कर रही थीं और उन्होंने 'बिग बॉस' के अलावा 'खतरों के खिलाड़ी' में भी काम किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XQ9thD

No comments:

Post a Comment