 
सिंगरौली रीवा लोकायुक्त की टीम ने सिंगरौली जिले से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जमीन संबंधी एक विवाद को निपटाने के लिए पटवारी फरियादी से रिश्वत की मांग कर रहा था। पटवारी ने उससे 30 हजार रुपये की मांग की थी। इसे लेकर फरियादी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार पटवारी ने फरियादी से 10 हजार रुपये पहले ही ले लिए थे। बाकी के 20 हजार वह बुधवार को ले रहा था। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने पहले उसकी पड़ताल की। मामाला सही निकलने पर पटवारी को पकड़ने के लिए लोकायुक्त ने जाल बिछाया। रीवा लोकायुक्त टीआई अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के खेरवा गांव के रहने वाले फरियादी मान प्रताप साहू का जमीन संबंधी एक स्थगन था। उन्होंने कहा कि स्थगन को हटवाने के एवज में पटवारी राम सजीवन पनिका ने 30 हजार रुपये की मांग की थी। फरियादी रिकॉर्डिंग के दौरान 10 हजार पटवारी को पहले ही दे दिए थे, इसके बाद दूसरी किस्त के रूप में 20 हजार के लिए खेरवा गांव का चयन किया गया। वहीं, ₹20000 रुपयों की दूसरी किस्त जैसे ही पटवारी राम सजीवन पनिका के हाथों में दी गई, लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। पूरी कार्रवाई मोरवा थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में की गई है। दरअसल, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त की टीम लगातार अभियान चला रही है। बीते एक महीने के अंदर प्रदेश से करीब आधा दर्जन से ज्यादा भ्रष्ट पटवारियों की गिरफ्तारी हुई है। पिछले दिनों उज्जैन से भी दो भ्रष्ट पटवारी गिरफ्तार हुए थे।
from Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश समाचार, MP News, मध्य प्रदेश खबरें, MP samachar | Navbharat Times https://ift.tt/3idU7f0
 
 
No comments:
Post a Comment