Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, August 4, 2020

सुशांत केस Live: अब तक के सारे अपडेट्स

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जांच में जुटी पुलिस इस केस को जितना सुलझाने की कोशिश कर रही है, यह और भी उलझता नजर आ रहा है। फिलहाल केस की जांच के लिए मुंबई पहुंची और बिहार पुलिस के बीच एक जंग से छिड़ी नजर आ रही है। इस केस से जुड़े तमाम नए अपडेट्स लगातार आ रहे हैं, जिसमें पुलिस टीम से लेकर सुशांत के जीजा जी, ऐम्बुलेंस के ड्राइवर तक से जुड़ी कई बातें हैं, पढ़िए। ऐम्बुलेंस के ड्राइवर ने किया मुंबई पुलिस को लेकर चौंकाने वाला दावा सुशांत सिंह राजपूत के शव को ले जाने वाली ऐम्बुलेंस के ड्राइवर ने दावा किया था कि उसे इंटरनैशनल नंबरों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। ड्राइवर शहनवाज़ अब्दुल करीम ही अपने साथियों के साथ सुशांत के घर पहुंचे थे और उसके शव को कूपर हॉस्पिटल में लेकर गए थे। अब शहनवाज ने एक और चौंकाने वाला दावा किया है। शहनवाज ने इस वीडियो में बताया है कि जब वह पहुंचे थे तो सुशांत की बॉडी लटकी हुई नहीं थी बल्कि नीचे उतार ली गई थी और उसे एक सफेद कपड़े में लपेट कर रखी हुई थी। इसके अलावा शहनवाज ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि सुशांत के शव की तस्वीरें मुंबई पुलिस के लोगों ने लेकर फेसबुक पर अपलोड की थीं। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस ने उनसे कहा था कि नानावटी हॉस्पिटल जाना है लेकिन बाद में कहा गया कि शव को कूपर हॉस्पिटल लेकर जाना है। जीजा ने सुशांत को लिखा- प्लीज, मेरी पत्नी को अपनी समस्याओं से दूर रखना अब सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी ने कुछ वॉट्सऐप मेसेज के टैक्स्ट रिलीज किए हैं जो सुशांत को उनके बहनोई ने भेजे थे। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ये मेसेज तब भेजे गए थे जब सुशांत की फैमिली उनसे बात नहीं कर पा रही थी। सुशांत के बहनोई ओपी सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी को मेसेज किए थे जो सुशांत के फ्लैट में ही रहते थे। इस मेसेज में सुशांत के लिए लिखा गया है- प्लीज, मेरी पत्नी को अपनी समस्याओं से दूर रखना। तुम्हारी संगत, बेकार आदतें और बिल्कुल मिसमैनेजमेंट के कारण। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी को इसलिए कष्ट न दिया जाए क्योंकि वह बहुत अच्छी है। इस बात की तारीफ करता हूं एक मैं ही हूं जो तुम्हारी मदद कर सकता है, मैं अभी भी उपलब्ध हूं। किसी भी जरूरत के समय, तुम्हारा ध्यान रखने वाले जो भी हों चाहे तुम्हारी गर्लफ्रेंड, उसकी फैमिली या तुम्हारे मैनेजर, मेरे ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं- तुम्हारे जीजाजी की तरफ से। मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस का आरोप बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जहां मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया है कि वहां की टीम सबूतों को लेकर कोई सहयोग नहीं कर रही और उनकी टीम के साथ भी बुरा व्यवहार भी किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सुशांत के अकाउंट से 50 करोड़ के ट्रांजैक्शन पर मुंबई पुलिस ने चुप्पी साध रखी है, वहीं मुंबई के पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह का दावा है कि इस केस को लेकर उनकी जांच पूरी तरह से प्रफेशनल है। परम बीर सिंह ने कहा है कि सुशांत के अकाउंट से जुड़े ट्रांजैक्शन की जांच के लिए एक फॉरेंसिक ऑडिटर को नियुक्त किया जा रहा है। बिहार पुलिस की टीम मुंबई में कर रही केस की जांच सुशांत केस की जांच में जुटी मुंबई पुलिस पर ऐसे आरोप लगातार लग रहे हैं कि वह मामले की जांच ईमानदारी से नहीं कर रही है और बिहार पुलिस के साथ भी सहयोग नहीं कर रही है। बिहार पुलिस इस केस की जांच में तब से जुटी है, जब सुशांत के पिता केके. सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। बता दें कि रिया हाल तक सुशांत के साथ ही रह रही थीं और केके. सिंह ने ऐक्ट्रेस पर उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इस FIR के दो दिनों बाद 27 जुलाई को ही बिहार पुलिस की चार सदस्यों की टीम केस की जांत के लिए मुंबई पहुंची और टीम का नेतृत्व करने के लिए पटना सिटी एसपी विनय तिवारी रविवार शाम 2 अगस्त को मुंबई पहुंचे और उन्हें बीएमसी की ओर से क्वारंटीन कर दिया गया। बिहार पुलिस ने कहा- सुशांत के अकाउंट के ट्रांजैक्शन को लेकर चुप है मुंबई पुलिस बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पिछले चार सालों में सुशांत के अकाउंट में करीब 50 करोड़ रुपये आए और हैरानी वाली बात यह है कि ये सारे पैसे निकाल भी लिए गए। एक साल में उनके अकाउंट में 17 करोड़ रुपये आए, जिसमें से 15 करोड़ रुपये निकाले गए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस चुप है। परम बीर सिंह ने कहा है कि सुशांत के अकाउंट के ट्रांजैक्शन को लेकर हम फॉरेंसिंक ऑडिटर नियुक्त करने जा रहे हैं। अब तक की जांच में रिया या उनके परिवार के अकाउंट से ऐसा कोई डीटेल सामने नहीं आया है, जिससे उनपर ऐक्टर से पैसे ऐंठने का आरोप लगे। सिंह ने कहा कि ऐक्टर के CA से बात हुई है और उनके फंड्स् को लेकर किसी तरह के दुरुपयोंग की जानकारी नहीं मिली है। मुंबई पुलिस चीफ ने कहा- हम जिम्मेदारी से कर रहे अपना काम बिहार पुलिस द्वारा लगाए असहयोग के आरोपों पर मुंबई पुलिस चीफ ने कहा है कि ये आरोप गलत हैं और वे इस केस को पूरे विस्तार के साथ पूरी प्रफेशनल जांच कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'हमने अभी तक लगभग 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, एक्सपर्ट्स से सलाह ली है, फाइनैंशल रिकॉर्ड्स की जांच की है और अभी हम सुशांत के गैजेट्स जैसे लैपटॉप और फोन वगैरह की जांच कर रहे हैं।' 'सुशांत के परिवार के लोगों ने कोई शक जाहिर नहीं किया' सुशांत की फैमिली के बिहार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराए जाने पर उन्होंने कहा, 'जांच के दौरान हमने सुशांत के पिता, उनकी 3 बहनों और उनके बहनोई के बयान दर्ज किए थे लेकिन तब उन्होंने किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया था। बाद में सुशांत की बहन और बहनोई जॉइंट और डेप्युटी कमिश्नर से भी मिले थे लेकिन तब भी उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया था।' सुशांत के पिता द्वारा दर्ज पूर्व शिकायत की मुंबई पुलिस को जानकारी नहीं मुंबई पुलिस से जब सुशांत के उस बयान के बारे में पूछा गया कि उन्होंने अपने बेटे की जान को लेकर 25 फरवरी को ही मुंबई पुलिस में मामला दर्ज करवाया था तो इस पर परमबीर सिंह ने कहा- नहीं, हमें जानकारी नहीं है, कौन सी शिकायत है, लिखित में कहां है, हमें कॉपी वगैरह देंगे तो अवश्य उस एंगल से भी...।' सुशांत के पिता ने जारी किया वीडियो इस बयान के बाद सुशांत के पिता ने अपना एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्होंने 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि उनके बेटे की जान खतरे में है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने वीडियो में कहा, '25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस का आगाह किया था कि मेरे बेटे सुशांत की जान को खतरा है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गई तो मैंने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ ऐक्शन लेने के लिए कहा लेकिन 40 दिन बीत जाने के बाद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मैं पटना गया और अपने थाने में एफआईआर दर्ज की। पटना पुलिस तुरंत ऐक्शन में आई लेकिन मुजरिम अब भाग रहे हैं। उन सभी को चाहिए कि पटना पुलिस की मदद करें।' 'सुशांत ने सर्च किया था पेनलेस डेथ' परम बीर सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत केस में चल रही जांच को लेकर मीडिया को दिए बयान में कहा है कि सुशांत ने मौत से पहले जितनी चीजें गूगल पर सर्च की उनमें से एक 'painless death'यानी 'बिना दर्द वाली मौत' भी था। सिंह ने कहा- जितना हमने उनका गूगल हिस्ट्री चेक किया है, उसमें देखा कि वह पेनलेस डेथ, बाइपोलर डिसऑर्डर और अपने नाम को बार-बार सर्च करते थे। 'सुशांत के अकाउंट से रिया के अकाउंट में कोई पैसा नहीं गया' सुशांत के अकाउंट के पैसों को रिया चक्रवर्ती द्वारा हड़पने के आरोपों पर सिंह ने कहा- जो 13-14 करोड़ रुपये खर्च हुआ, वो जितनी जानकारी दिखाई देती है उसमें ऐसा नहीं लगता कि कोई पैसा रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि हम फाइनैंशल एक्सपर्ट्स की मदद से इस केस की डीटेल जांच में लगे हैं। 'मौत से पहले वाली रात नहीं हुई थी पार्टी' मौत से पहले की रात सुशांत के घर में हुई पार्टी वाली खबरों को लेकर भी सिंह ने कुछ बातें कहीं और बताया कि हमने बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज से 13 और 14 तारीख के फुटेज निकाले हैं, जो उनके साथ 4-5 लोग रहने वाले थे वही हैं, इसके अलावा और किसी पार्टी को लेकर कोई सबूत नहीं मिले हैं। 'दिशा की आत्महत्या को लेकर परेशान थे सुशांत' जांच में कहा गया है कि सुशांत दिशा सालियन की मौत से अपना नाम जोड़े जाने को लेकर परेशान थे। इसपर सिंह ने कहा- जब उनका नाम दिशा सालियन की आत्महत्या को लेकर जोड़ा गया तो इससे वह काफी डिस्टर्ब हो गए थे, इस तरह की बात बयानों में आई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ फालतू अफवाहें फैलाई गईं, उनको लिंक किया गया दिशा के सुसाइड से, जिससे वह डिस्टर्ब हुए। इनफैक्ट उन्होंने अपने वकील को मेसेज भी किया था कि दिशा सालियन कौन हैं?


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3i6cKSk

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot