बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का फैसला सुना दिया। टाइम्सनाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई इस मामले में बिहार पुलिस में दर्ज एफआईआर को फिर से रजिस्टर कर सकती है, जिसमें धोखाधड़ी, विश्वासघात और खुदकुशी के लिए उकसाने जैसी बातें कही गई हैं। बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है जिसमें उन्होंने ऐक्ट्रेस पर बेटे के पैसे हड़पने और उन्हें परिवार से दूर कर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। केस के दस्तावेज लेने पटना जाएगी सीबीआई ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई के अधिकारी केस की फाइल और बिहार पुलिस से अन्य दस्तावेज लेने के लिए पटना पहुंचेगी। रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है और इसके लिए उन्हें समन भेजा जा सकता है। हालांकि, कहा जा रहा है कि इससे पहले सीबीआई सारे दस्तावेज इकट्ठा करने की तैयारी में है और इसके बाद ही इस कॉन्ट्रोवर्शल केस में आगे कदम बढ़ाएगी। ईडी में 7 अगस्त को रिया से पूछताछइसके अलावा रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है। रिया से एजेंसी के मुंबई स्थित ऑफिस में 7 अगस्त को पहुंचने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि चूंकि मामला मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़ा है, ऐसे में ईडी ने रिया से सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। 2018-19 में रिया की नेट इनकम थी 14 लाख प्रवर्तन निदेशालय ने रिया को उनके मुंबई स्थित पुराने पते पर और ईमेल के जरिए समन भेजा है। सूत्रों की मानें तो साल 2018-19 में रिया की नेट इनकम 14 लाख रुपये थी। ऐसे में ईडी को करोड़ों की 2 हाई वैल्यू प्रॉपर्टी को लेकर शक है। ईडी की मुंबई ब्रांच रिया से तीन चरणों में पूछताछ करेगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3a7EHX6

No comments:
Post a Comment