बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी फिल्मों और ऐक्टिंग ही नहीं बल्कि के लिए उनके द्वारा चलाए जाने वाले कैंपेन के कारण भी चर्चा में रहती हैं। दरअसल दीपिका ने खुद कई मौकों पर खुलकर यह स्वीकार किया है कि एक समय पर वह भयानक डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकीं हैं। इसके बाद से ही उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर लोगों को जागरूक करने के काम शुरू कर दिया है। अब इस काम में दीपिका इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म्स तक अपनी बात रखने लगी हैं। हाल में प्रियंका ने यह घोषणा की है कि वह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन () के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस के साथ से फैल रही महामारी के बीच मेंटल हेल्थ के महत्व पर डिस्कशन करेंगी। दीपिका ने बताया है कि इस चर्चा का प्रसारण भारतीय समयानुसार 23 अप्रैल को शाम 7 बजे किया जाएगा। हालांकि दीपिका की इस घोषणा पर तारीफ मिलने के साथ ही बहुत से लोगों की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। काफी बड़ी संख्या में लोगों को दीपिका का के डीजी डॉक्टर टेड्रोस के साथ काम करना पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल दुनियाभर में काफी लोग कोरोना वायरस के मामले में डब्लूएचओ द्वारा चीन का बचाव किए जाने की आलोचना कर रहे हैं। दीपिका की इस घोषणा के बाद कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया है कि अगर वह (दीपिका) डॉक्टर टेड्रोस के साथ यह सेशन करेंगी तो वे लोग उनकी फिल्में देखना तक बंद कर देंगे। वैसे बता दें कि इससे पहले जेएनयू में हुई हिंसा में छात्रों के समर्थन में खड़े होने पर भी एक वर्ग ने दीपिका पादुकोण की आलोचना की थी। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में दिखाई देंगी। इसके बाद उन्होंने शकुन बत्रा की फिल्म साइन की है जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे दिखाई देंगे। इसके अलावा वह हॉलिवुड की मशहूर फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में भी काम करेंगी जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर दिखाई देंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Kj3pYb

No comments:
Post a Comment