_photocaption_आलोट| लॉकडाउन में लोग अपने घरों में बंद हैं, ऐसे में समय काटना और बिताना मुश्किल है। लोग अपने घरों में कैरम, ताशपत्ती खेल रहे हैं, जाप कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वाट्सअप ग्रुप लवली 26 द्वारा रोज ज्ञान व कलावर्धक स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इसमें पेंटिंग बनाना, महापुरुषों का जीवन परिचय, आलोट का इतिहास, नगर की समस्या पर अपने विचार रख रहे हैं। महिलाएं व युवा एक-दूसरे को साड़ी का स्टाइल, साफा पहनना, कपल फोटो जैसे टास्क दे रहे हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़कर लॉकडाउन को सफल बना रहे हैं।*photocaption*
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aMrvGC

No comments:
Post a Comment