बॉलिवुड ऐक्टर ने उन लोगों से ब्लड डोनेट करने की गुहार लगाई है जो को मात दे चुके हैं और जैसी जानलेवा बीमारी से उबर चुके हैं। अजय ने कहा है कि उनका ब्लड डोनेशन उन लोगों के लिए मददगार होगा जो इस समय बेहद गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। अजय देवगन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'अगर आप Covid-19 से ठीक हो चुके हैं तो आप एक कोरोना वारियर हैं। हमें इस अदृश्य दुश्मन से जीतने के लिए ऐसे वारियर्स की आर्मी की जरूरत हैं। आपके खून में वो बुलेट्स हैं जो वायरस को खत्म कर सकती हैं। प्लीज अपना ब्लड डोनेट करें ताकि अन्य लोग खासतौर पर जो गंभीर हालत में हैं, ठीक हो सकें।' केवल अजय देवगन ही नहीं बल्कि रितिक रोशन और वरुण धवन ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी अपील शेयर की है। बता दें कि कोरोना महामारी के बीच बॉलिवुड के सिलेब्रिटीज भी अपने-अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सिलेब्रिटीज वीडियो शेयर कर फैन्स से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। विद्या बालन ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बता रही हैं कि घर पर कैसे मास्क तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकारों सहित निजी संस्थानों को दिल खोलकर दान भी दिया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34PwHqO

No comments:
Post a Comment