कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पालघर में 3 लोगों की पीट-पीटकर हुई हत्या के बाद से माहौल काफी गर्माया हुआ है। मॉब लिंचिंग का जो वीडियो सामने आया है, उससे बॉलिवुड हस्तियां भी स्तब्ध हैं। कई बॉलिवुड स्टार्स ने इस मामले पर सोमवार को रोष जताया था। अब गीतकार जावेद अख्तर की राय सामने आई है। जावेद अख्तर ने कहा, 'दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। सभ्य समाज में बर्बर और जघन्य अपराध के लिए सहिष्णुता नहीं होनी चाहिए।' यह है आरोप बता दें कि जो वीडियो वायरल हुआ है वहह वह महाराष्ट्र के पालघर के पास के एक गांव का है जहां लॉकडाउन के बीच सैकड़ों लोगों की भीड़ ने 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग मुंबई के थे और ये एक अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सूरत जा रहे थे। रास्ते में इन्हें गाड़ी से उतारकर चोर होने के शक में पीट-पीट कर मारा डाला गया। फरहान अख्तर पर भी नाराज बॉलिवुड के ऐक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा सोमवार को कहा था, 'पालघर में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। हमारे समाज में भीड़ तंत्र का कोई स्थान नहीं होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर तेजी से न्याय किया जाए।' ये सब क्या हो रहा है- अनुपम खेर ऐक्टर अनुपम खेर ने लिखा था, 'पालघर में मॉब लिंचिंग में मारे गए 3 से बेहद दुखी और डरा हुआ हूं। अंत तक यह वीडियो नहीं देख सकता हूं। ये क्या हो रहा है? क्यों हो रहा है? मानवता के लिए जघन्य अपराध है ये।' अनुराय कश्यप यह बोलेडायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी इस घटना की निंदा करते हुए लिखा था, 'इसमें अब हिंदू-मुस्लिम का ऐंगल मत ढूंढिए। रिपोर्ट को पढ़िए, लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मैं उन लोगों की निंदा करता हूं जो इस भीड़ में शामिल थे लेकिन इससे भी ज्यादा मैं उस महौल की निंदा करता हूं जो हमारे देश में बना दिया गया है जिसका सीधा नतीजा यह घटना है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2wTz3sf

No comments:
Post a Comment