370 लीटर आइल, 76 किलो नमकीन जब्त
लॉकडाउन में नमकीन बनाकर बेचने पर पाबंदी है। बावजूद खारवाकलां में बड़े स्तर पर नमकीन फैक्टरी चल रही थी। एसडीएम ने टीम गठित कर छापामार कार्रवाई की। ना तो फैक्टरी संचालन का लाइसेंस मिला और ना गुणवत्तापूर्ण सामग्री। प्रशासन ने इसे सील कर दिया तथा 370 लीटर पॉम आइल, 76 किलो नमकीन जब्त कर संचालक के विरुद्ध केस दर्ज किया।
आलोट एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी राजस्व, पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के साथ शनिवार दोपहर खारवाकलां में गोगापुर रोड स्थित नमकीन फैक्टरी पहुंचे। बिना लाइसेंस और बिना नाम-पते के ही बड़े स्तर पर नमकीन बनाने का कारोबार चल रहा था। एसडीएम सोलंकी ने इसे रुकवाया तथा फैक्टरी सील करवा दी । उन्होंने बताया मौके से 10 लीटर खराब तेल तथा कुछ गुथा हुआ आटा-बेसन नष्ट करवाया है।
4 किलो सेंव व 2 लीटर पॉम आइल के जांच सैंपल लिए है। जब तक संचालक लाइसेंस पेश नहीं करेगा, फैक्टरी सील रहेगी। नायब तहसीलदार रमेशचंद मसारे की रिपोर्ट पर फैक्टरी संचालक सुनील कुमार जैन निवासी ताल के खिलाफ धारा 188 में खारवाकलां पुलिस चौकी में एफआईआर भी दर्ज की है। कार्रवाई के लिए गठित टीम में एसडीएम सोलंकी व नायब तहसीलदार मसारे के साथ ही खारवाकलां चौकी प्रभारी ऋतु सिकरवार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा, आरआर सोलंकी, पटवारी रंगलाल शर्मा, सलीम मंसूरी, रमेश सोलंकी, रामरतन सूर्यवंशी की सक्रिय भूमिका रही।
आलोट में प्रशासन ने दुकानदारों को चेताया, अगर किसी ने ज्यादा भाव लिए तो कार्रवाई होगी
एसडीएम ने बताया आलोट व खारवाकलां में सुबह 7 से 11 बजे के बीच खुलने वाली दूध, किराना, सब्जी व अन्य दुकानों पर जाकर समझाइश दी कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । कोई भी सामग्री तय मूल्य से ज्यादा भाव में ना बेचें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों से कहा कि वे उनके यहां आने वाले ग्राहकों से मास्क या रुमाल बंधवाए और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें।
पॉम आइल, सेंव जब्ती के बाद सेंव फैक्टरी सील कर दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UIXSQQ

No comments:
Post a Comment