Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, April 8, 2020

अस्पतालों को लेकर हेल्थ कॉल सेंटर पर तीन दिन में 200 कॉल

प्रशासन द्वारा रविवार से शुरू किए गए हेल्थ कॉल सेंटर के नंबर 0731-2583838 पर तीन दिन में 200 लोगों ने कॉल किया। इस दौरान विशेष रूप से तीन-तीन डाॅक्टर भी कंट्रोल रूम में परामर्श के लिए बैठे रहे। मरीजों को परामर्श देने के साथ ही अस्पतालों से संबंधित परेशानियों का भी निराकरण किया।निगम के अपर आयुक्त एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया कि कोरोना के इलाज के लिए प्रशासन ने रेड कैटेगरी के तीन, यलो के अाठ और ग्रीन कैटेगरी के 22 अस्पताल चिह्नित किए हैं। लगातार शिकायतें आ रही थी कि ग्रीन कैटेगरी वाले अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं। इसे देखते हुए शनिवार से प्रशासन ने कॉल सेंटर नंबर 0731-2583838 जारी किया।

सुबह और शाम की शिफ्ट में 10-10 ऑपरेटर इसे देखते हैं। रात की शिफ्ट में पांच ऑपरेटर हैं। रविवार को सुबह और शाम की शिफ्ट में 71 लोगों ने कॉल किया। सोमवार और मंगलवार को 130 काॅल आए। किसी को ग्रीन अस्पतालों की जानकारी चाहिए थी तो किसी ने खांसी और बुखार होने के लक्षण बताए। इस पर उन्हें यलो कैटेगरी के अस्पतालों में भेजा गया। इसके साथ ही कुछ लोगों ने ग्रीन कैटेगरी के अस्पतालों द्वारा इलाज नहीं करने और ओपीडी नहीं लगाने की शिकायत की। इस पर अपर आयुक्त ने उक्त अस्पतालों से बात की और बताया गया कि उन्हें कोरोना के अतिरिक्त दूसरे
मरीजों को लेना है और ओपीडी भी शुरू करना है। जो नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

जायसवाल गेस्ट हाउस बना क्वारेंटाइन हाउस

कोरोना के चलते निहालपुरा स्थित जायसवाल गेस्ट हाउस को जिला प्रशासन ने कोरेंटाइन सेंटर बना दिया। शाम तक यहां 45 लोगों को पहुंचाया जा चुका है जिनमें 15 पुरुष, 20 महिलाएं और 10 बच्चे हैं। ये सभी अगले आदेश तक यहीं रहेंगे। इनके लिए चाय-खाने की व्यवस्था प्रशासन करेगा। श्री हैहय क्षत्रिय समाज धर्मशाला ट्रस्ट ने पहल की थी। इसके बादसंस्था महामंत्री राजीव जायसवाल, आईडीए के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने व्यवस्थाएं जुटाईं। संस्था के ट्रस्टियों की ओर से चेयरमैन विजयकांत जायसवाल एवं अध्यक्ष महेश कुमार जायसवाल ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया।

ग्रीन कैटेगरी के अस्पताल
एमवायएच, सीएचएल, राजश्री अपोलो, भंडारी, मेदांता, लाइफ केयर, ग्लोबल सीएनजी, चोइथराम, ग्रेटर कैलाश, गुर्जर, बाॅम्बे, एप्पल, शैल्बी, विशेष, क्योरवेल, सिटी नर्सिंग होम, यूनिक, नोबल, लाहोटी मेडिकेयर, गीता भवन, इंदौर क्लाथ मार्केट और मिलेट्री हॉस्पिटल महू।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JQ3Nxj

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot