रतलाम | रामगढ़ चौड़ावास में नाथजी की कुई के पास शुक्रवार शाम दबिश देकर पुलिस ने दस जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 8,500 रुपए जब्त हुए। थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया सूचना मिलने पर एसआई सचिन डाबर, आरएस मेड़ा, चीता आरक्षक नरेंद्र चावंड, धीरज, हर्षल, अजित सिंह तथा सूर्यप्रकाश और महिला आरक्षक सुनीता को कार्यवाही के लिए भेजा।
आरोपी पंकज पिता कुंदनमल जैन (39), प्रभाकर पिता गोपाल अग्रवाल (42), पवन पिता कुंदनमल जैन (40) तीनों निवासी हनुमान रुंडी, नितिन पिता राजेंद्र अग्रवाल (38), अमन पिता राजू जैन (25), मंगल पिता बसंतीलाल जैन (31), पंकज पिता बसंतीलाल जैन (22) चारों निवासी रामगढ़, आशीष पिता शैतानमल जैन (38) निवासी कसारा बाजार, आशीष पिता शांतिलाल जैन (33) निवासी तेलियों की सड़क, देवेंद्र पिता अशोक गोयल (35) निवासी तेजानगर को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JD64vE

No comments:
Post a Comment