बाइक पर सवार उसकी सास गंभीर, पिथनपुरा चौराहे पर हादसा
पावई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिथनपुरा चौराहा पर एक बाइक सवार के बिजली के खंबे से टकरा जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर 12 बजे के करीब की है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया ।
बताया जा रहा है कि फूप निवासी शब्बीर (40) पुत्र अहसान खान मंगलवार को अपनी सास फातिमा बेगम प|ी असगर खान के साथ बाइक से गोेरमी में किसी रिश्तेदार के निधन होने पर अंतिम संस्कार में गए थे । वे दोपहर करीब 12 बजे गोरमी से वापस फूप लौट रहे थे । पिथनपुरा चौराहा पर अचानक उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और वे सड़क किनारे बिजली के खंबे से टकरा गए, जिससे शब्बीर सिर के बल सड़क पर गिरे और उनकी मौके पर मौत हो गई । जबकि फातिमा बुरी तरह से जख्मी हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मृतक व घायल को अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है ।
डंपर चालक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे आ रही बोलेरो टकराई
मौ बेहट रोड पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार जा रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही बोलेरो गाड़ी उससे टकरा गई और उसमें सवार एक युवक भी चोटिल हो गया । पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के सिरसा निवासी संजीव (22) पुत्र जगमोहन वर्मा ने पुलिस को बताया कि वे बोलेरो गाड़ी क्रमांक यूपी 92 जे 6606 से शुक्रवार को मो बेहट रोड पर पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे । तभी उनके आगे चल रहे डंपर क्रमांक एमपी 07 जीए 2674 के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे न सिर्फ उनकी गाड़ी टूट गई । बल्कि वे भी चोटिल हो गए ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SVxvVH

No comments:
Post a Comment