राजगढ़| खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। हार और जीत जीवन के दो पहलू है, जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आज जो हारा है कल वह निश्चित ही जीत प्राप्त करेगा। हमें हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए। यह बात डिसेंट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन नेशनल लैदर बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कही। फाइनल मैच थाना प्रभारी लोकेश भदौरिया, डॉ. आशीष वैद्य ओर नवाब कुरैशी ने टॉस कराकर शुरू किया। डिसेंट सोपर्ट्स क्लब के युनुस शेख ने बताया फाइनल मैच राजगढ़ और इंदौर के बीच खेला गया। जिसमें इंदौर 8 विकेट से जीता। विजेता टीम काे 31 हजार रु. एवं उपविजेता टीम काे 21 हजार रु. की राशि दी। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच इंदौर के विकास रहे। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इंदौर के इमरान खान रहे। बेस्ट गेंदबाज राजगढ़ के कुंदन को मिला। बेस्ट बल्लेबाज इंदौर के इमरान खान रहे। बेस्ट क्षेत्ररक्षण इंदौर के सौरभ पांडेय रहे। स्पर्धा में प्रदेश सहित अन्य राज्यों की 16 टीमों ने भाग लिया था। समापन कार्यक्रम में देवेंद्र सतपुड़ा, प्राचार्य इमरान खान, विपिन पांडेय, डॉ. संजय पीके वैद्य, जितेंद्र भंडारी, लोकेंद्र बना, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र बना, छगन राठाैड़, डिसेंट स्पोर्ट्स एकेडमी के जिलाध्यक्ष सचिन बाफना अादि शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Iq0bb

No comments:
Post a Comment