आष्टा| सभी विद्यार्थी जो अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं वो पढ़ाई पर ध्यान दें। क्योंकि जो विद्यार्थी किसी अन्य विद्यार्थी या सहपाठी के टॉप करने पर यह सोचते हैं कि उन्होंने यह सफ लता रातों-रात हासिल की है, या फिर उसकी अच्छी किस्मत होने के कारण वह सफल हुआ है। उनका यह सोचना गलत है क्योंकि सफलता एक दिन में नहीं मिलती। इसके लिए सतत प्रयास करते रहने की जरूरत होती है। सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति इमानदार होते हैं।
यह बातें राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में जूनियर छात्रों ने सीनियर्स को दी गई विदाई समारोह में संचालक बीएस परमार ने कहीं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ कनिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा सम्मान पूर्वक वरिष्ठ विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित कर भेंट प्रदान की गई। साथ ही जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय संचालक व समस्त स्टॉफ का भी सम्मान किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bQYgDt

No comments:
Post a Comment