वारदात में शामिल दाे फरार आरोपियाें काे भी ढूंढ रही पुलिस
इंदाैर-अहमदाबाद फाेरलेन स्थित खरेली घाट के पास 4 फरवरी काे बाइक सवार बदमाशाें ने बैंक कर्मचारी से 2.50 लाख रु. लूटे थे। मामले में मंगलवार काे पुलिस ने इसका खुलासा कर तीन अाराेपियाें काे पकड़ा है। जिनके कब्जे से डेढ़ लाख रु. नकद, पिस्टल व बाइक जब्त की है। दाे फरार अाराेपियाें काे भी शीघ्र पकड़ने का पुलिस ने दावा किया है।
टीअाई अारएस मीणा ने बताया जिले में लगातार हाईवे पर हो रही लूट को देखते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह व एएसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम गठित की थी। फरियादी आरबीएल बैंक शाखा के कर्मचारी अरुण पिता प्यारेलाल पाटीदार निवासी रिंगनोद अपनी बाइक से अमझेरा, डाडूर, राजपुरा, हातोद से समूह की राशि एकत्र कर ढ़ाई लाख रु. लेकर इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन से राजगढ़ जा रहा था। हातोद के समीप खरेली घाट पहुंचते ही दाे बाइक पर मुंह ढंक कर अाए चार सशस्त्र बदमाशाें ने पिस्टल अड़ाकर ढाई लाख रु. से भरा बैग छीन कर सरदारपुर की तरफ भाग गए थे।
अमझेरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी मुकेश पिता प्रेमदास बैरागी (33) निवासी टिल्लर काॅलोनी आगर मालवा हालमुकाम आरबीएल कंपनी धार को निवास से गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें अाराेपी ने बताया कि 4 फरवरी की शाम 5 बजे साथी दिलीप पिता दशरथ (25) नि. चिचोड़िया, उमेश पिता मानसिंह (25) नि. चिचोड़िया, सद्दाम पिता जबरिया (19) नि. महापुरा दत्तीगांव, राजू उर्फ सलीम पिता बाबू, नि. कानड़ जिला आगर मालवा के साथ मिलकर लूट की थी। पूछताछ के बाद आरोपी उमेश, दिलीप को चिचाेड़िया से पकड़ा। पूछताछ के दाैरान तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया।
अाराेपियाें काे गिरफ्तार कर सामग्री जब्त की है। घटना में शामिल सद्दाम व राजू फरार हैं। कार्रवाई में सउनि नरेश कोठे, प्रआ अरुण कुमार, आर. राजा सेन, रामगोपाल, राहुल, रतन कटारे, संजय का सहयाेग रहा। टीअाई मीणा ने बताया फरार आरोपियों की टीम तलाश कर रही है। जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। सद्दाम व राजू के मिलने पर अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HxmcxE

No comments:
Post a Comment