छत्रपति शिवाजी जयंती पर क्षेत्र में जगह-जगह समारोह हुए
क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज ने छत्रपति शिवाजी महोत्सव पुलिस ग्राउंड में मनाया। दोपहर 2 बजे गोविंद काॅलोनी स्थित हनुमान मंदिर से रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग पारंपरिक वेषभूषा में निकले।
समाज की इस रैली का नेतृत्व घोड़े पर सवार शिवाजी कर रहे थे। उनके पीछे लोग और फिर चारपहिया और दुपहिया वाहनों पर सवार लाेग चल रहे थे। इस दाैरान समाज की महिलाओं ने पारंपरिक डांस किया। रैली के पुलिस ग्राउंड पहुंचने पर समाज विकास पर चिंतन किया। वक्ताओं ने अपने विचार रखे। पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुअा। कार्यक्रम की अध्यक्ष महिला मंडल से अंबिका साबले और आमला इकाई अध्यक्ष गंगाधर खंडाग्रे, बोड़खी इकाई अध्यक्ष नीलेश खाड़गड़े ने की। समारोह में शामिल होने बड़ी संख्या में अंचल से भी लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान अतिथियों ने िकया।
शिवाजी के विचारों और कार्यों का अनुसरण करना चाहिए : पालीवाल
आमला| जनसेवा कल्याण समिति ने रेलवे परिसर में शिवाजी जयंती मनाई । इसमें स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल, अनूप गौर और समिति के सलाहकार, माखन शिवहरे, राजू मदान, शिवपाल रामपुरे माैजूद थे। पालीवाल ने कहा कि भारत बलिदानियों का देश रहा है। इन्होंने अपने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस दाैरान शिवाजी के विचारों और कार्यों का अनुसरण करने की आवश्यकता है। राजू मदान ने बताया कि समिति महापुरुषों की जयंती पर गरीबों, असहायों की मदद करती है। कार्यक्रम के दाैरान रिटायर्ड रेलकर्मी माखन शिवहरे ने समिति के कार्यों से प्रभावित होकर रेलवे काे व्हील चेयर प्रदान की। इस चेयर से विकलांग और वृद्धजनों को स्टेशन परिसर में अाने-जाने में सुविधा होगी।
आमला और भौंरा में लोणारी कुनबी समाज ने जयंती समारोह आयोजित किया
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई
भौंरा| क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई। इस माैके पर लोणारी कुनबी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश कावड़कर ने कहा शिवाजी महान योद्धा के रूप में पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने क्षत्रिय समाज ही नहीं, पूरे भारतवर्ष की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी शिवाजी महाराज के संस्मरण याद किए। कार्यक्रम में कैलाश पाटनकर, संजय पाटनकर, राजेंद्र कवड़कर, दीनदयाल पाटनकर, बीआर घोड़की, अनिल मानकर, खेमराज अड़लक, दीपक अड़लक, ओमप्रकाश कवड़कर, इन्द्रदेव कारे, विश्वनाथ धोटे, संतोष राव देशमुख, नामदेव धोटे, सुरेश देशमुख, राजेश देशमुख, संजय झरपड़े समेत अन्य सामाजिक लाेग उपस्थित थे।
अामला। लोणारी कुनबी समाज ने निकाली शिवाजी की जयंती पर रैली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38JhCII

No comments:
Post a Comment