Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, February 19, 2020

जनसुनवाई में की अंबेडकर पार्क की जमीन पर जबरन यात्री प्रतीक्षालय बनवाने की शिकायत


प्रतीक्षालय सड़क से 50 फीट दूर बनाया जा रहा है जबकि सड़क किनारे पर्याप्त जगह है

कलेक्टोरेट कार्यालय में हुई जनसुनवाई में मंगलवार को लोगों ने अंबेडकर पार्क की जमीन पर जबरन यात्री प्रतीक्षालय बनाने की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में करीब 25 साल पहले अंबेडकर पार्क बना था और इसके आसपास की जगह आज भी सुरक्षित है।

शाढ़ौरा तहसील के सेमरी शाहबाद गांव में के रहवासी छोटेलाल अहिरवार, तोफान अहिरवार, राम सिंह, सुनील कुमार अहिरवार, मुकेश अहिरवार आदि ने कलेक्टोरेट पहुंचकर जनसुनवाई में आवेदिन दिया। आवेदकों ने कहा के सेमरी शाहबाद गांव में सरपंच द्वारा जबरन बाबा साहब डॉ. भीमराम अंबेडकर पार्क की जमीन पर यात्री प्रतीक्षालय बनाया जा रहा है। यह प्रतीक्षालय सड़क से करीब 50 फीट दूर बनाया जा रहा है। जबकि सड़क किनारे पर्याप्त जगह है। इसके बाद भी प्रतीक्षालय को अंबेडकर पार्क की जगह में बना रहे हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि यात्री प्रतीक्षालय के लिए गांव में कोई अन्य जगह दी जाए। यदि अंबेडकर पार्क की जगह में प्रतीक्षालय बनाया गया तो लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

कलेक्टोरेट परिसर में शिकायत करने पहुंचे सेमरी शाहबाद गांव के लोग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ashoknagar News - mp news complaint of forcibly building a passenger waiting room on ambedkar park land in jansunwai


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wwtYpv

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot