Tuesday, December 3, 2019

अचानक सीने में हुआ दर्द, इलाज के दौरान मौत

निधन: राजकुमारी त्रिपाठी

भिंड|
समाजसेवी और शिक्षक धीरज कुमार त्रिपाठी की मां राजकुमारी त्रिपाठी का गतदिवस निधन हो गया। उनको मुखाग्नि धीरज कुमार ने दी। राजकुमारी के निधन पर डॉ.राधेश्याम शर्मा, पूर्व विधायक परशुराम सिंह भदौरिया, रमेश पाठक आदि ने शोक व्यक्त किया है।


अचानक सीने में हुआ दर्द, इलाज के दौरान मौत

भिंड | लहार कस्बे में एक अधेड़ के अचानक सीने में दर्द हुआ। परिजन उपचार के लिए लहार अस्पताल लेकर अाए। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना रविवार की रात नो बजे की बताई जा रही है। आफीसर कॉलोनी के समीप निवासी रामकुमार (32) ने पुलिस को बताया कि संतोष (52) पुत्र मूंगाराम शाक्य के अचानक रविवार की शाम सीने में दर्द हुआ। उन्हें उपचार के लिए लहार अस्पताल लेकर आए जहां उनकी मौत हो गई। लहार पुलिस ने रामकुमार की फरियाद पर मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhind News - mp news sudden chest pain death during treatment


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35SQW6v

No comments:

Post a Comment