Tuesday, December 3, 2019

नए बस स्टैंड पर हर दस मिनट में लग रहा जाम, प्रशासन बेफिक्र

नए बस स्टैंड पर हर दस मिनट में लग रहा जाम, प्रशासन बेफिक्र

भास्कर संवाददाता| मौ

मौ नगर में नया बस स्टैंड रोड पर हर दस मिनट में वाहनों के कारण जाम के हालात पैदा हो रहे हैं। जिससे वाहन चालक और नगर वासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लेकिन नगर परिषद व पुलिस प्रशासन को इसकी कतई फिक्र नहीं है। स्थिति यह है कि सोमवार की दोपहर बारह बजे स्टैंड के पास एक घंटा जाम लग गया। जाम की सबसे बड़ी वजह रोड पर खड़ी होने वाली सवारी बसें और हाथ ठेला हैं। बसें सुबह से दोनों साइड पर रोड किनारे खड़ी हो जाती हैं। जिससे सड़क पर निकलने के लिए जगह कम पड़ जाती है। इसके अलावा हाथ ठेला वाले भी यहां रास्ता घेरकर खड़े हो जाते हैं। मगर चिंता की बात यह है कि न तो पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने प्रयास किए हैं औन न हीं नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाकर जाम की समस्या दूर किया है। गौरतलब है कि मार्ग से होकर उरई, जालौन, दिल्ली, ग्वालियर, भिंड के लिए वाहन निकलते हैं। जिससे यहां अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Zpm9C

No comments:

Post a Comment