Tuesday, December 3, 2019

हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ शहर के युवा और छात्राओं ने जताया रोष, कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद में 26 वर्षीय महिला चिकित्सक (वेटनरी डॉक्टर) के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जला कर हत्या की घटना के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और समाजसेवियों ने शहर में आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद की रैली में शामिल हुई छात्राएं आरोपियों को फांसी देने की मांग करती हुई नजर आई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाली गई रैली में परिषद के पदाधिकारी, कॉलेज और स्कूल की छात्राएं हाथों में बैनर लेकर शामिल हुई। आक्रोश रैली सोमवार शाम 4 बजे हाउसिंग कॉलोनी के केडीआर चौराहा से शुरू होकर कृष्णा टॉकीज रोड, गोल मार्केट, सदर बाजार, परेड चौराहा, गणेश होटल रोड होते हुए अंत में केडीआर चौराहा पहुंची। इस दौरान रैली में चल रही छात्राएं महिला चिकित्सक की हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग करती हुई नजर आई। शहर के बी-ज्ञानम स्टडी सर्किल के छात्र-छात्राओं ने भी इसमें भागीदारी की। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयाेजक अतिराज नरवरिया ने कहा कि डॉक्टर को जिंदा जलाकर मार देना एक निर्मम हत्या के दायरे में आता है। साथ ही डॉक्टर की हत्या के बाद तेलंगाना सरकार के गृहमंत्री द्वारा दिया गया बयान उनकी संकुचित मानसिकाता को दर्शाता है। आरोपियाें पर कार्रवाई करने की वजह मृत महिला डॉक्टर पर प्रश्नचिन्ह लगाना चिंताजनक है। आज हम सभी केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि मृत्यदंड दिया जाए। इस मौके पर अमेश वर्मा, केशवसिंह, अभिनव तोमर, नितिन दीक्षित, पीएन सर, मनोज सर, अश्वनी सिंह, संजीव सेंगर सर, लक्ष्मी, आस्था आदि मौजूद रहे।

शहर के सामजसेवियों ने 4.30 बजे गोल मार्केट परिसर में कैंडल मार्च निकालकर मृत महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राहुल सिंह कुशवाह ने कहा कि हैदराबद की घटना रूह कंपा देने वाली है। इससे देश में महिलाओं में असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है। महिलाओं को घर से बाहर निकलने के लिए उन्हें सोचना पड़ रहा है।

हैदराबाद की घटना को लेकर शहर के युवा बाजार में आक्रोश रैली और कैंडल मार्च निकलते हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhind News - mp news hyderabad expressed by young girls and boys in the town against the incident of gangrape fury candlelight tribute given out in march


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OGCKri

No comments:

Post a Comment