Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, December 3, 2019

आत्मा योजना... जिले के 36 किसानांे का दल भ्रमण के लिए रवाना

भिंड | आत्मा योजना अंतर्गत राज्य के बाहर कृषक भ्रमण कार्यक्रम के लिए सोमवार को 36 किसानों का दल बस द्वारा रवाना हुआ। बस को हरी झंडी जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया ने दिखाई। इस दौरान अध्सक्ष हिंडोलिया ने बताया कि भम्रण के लिए गए किसान कृषि विज्ञान केंद्र इटावा, भारतीय दलहन अनुसंधान केंद्र कानपुर, वन अनुसंधान केंद्र कानपुर, चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर और कृषि विज्ञान केंद्र जालौन भ्रमण करते हुए कृषि की नई तकनीकों को सीखेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह भदौरिया, मानसिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

धर्म... कृष्ण और रुक्मिणी विवाह की 6वीं वर्षगांठ मनाई गई

भिंड | शहर के हाउसिंग कॉलोनी बद्रीप्रसाद बगिया परिसर में स्थित भगवान विष्णु मंदिर परिसर में सत्संग मित्र मंडल द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह की 7वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर मंदिर पुजारी लल्ला पंडित मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सात साल पहले भक्तों द्वारा मंदिर में श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का विवाह कराया गया था। उसके बाद उनकी शादी की वर्षगांठ हर साल मनाई जा रही है। इस मौके पर जिले सहित अन्य जिलों के श्रद्धालु आते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष गीता सोनी, रजनी शिवहरे, प्रीति अग्रवाल, लता अग्रवाल, रानी सोनी, कुसुम तायल, अर्चना शिवहरे, रामकली शिवहरे, रामवती, अनीता चौपड़ा, गुड्‌डी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

यज्ञ... गायत्री महायज्ञ से समाज में शांति और वातावरण स्वच्छ होता है: ओझा

भिंड | गोहद में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित होने जा रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की सफलता के लिए गायत्री शक्तिपीठ ने श्रृंखला में 5 कुंडीय महायज्ञ आयोजित कराएं। नगर में एक साथ कई स्थानों पर यह महायज्ञ के आयोजन संपन्न किए गए। पहला यज्ञ शिवलहरी मंदिर में सैकड़ाें भक्तों द्वारा किया गया। यज्ञ के साथ ही यजमानों से संकल्प पत्र भरवाकर संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही ग्वालियर की विजय लक्ष्मी ओझा बहन ने बताया कि गायत्री यज्ञ हर तरह से शुभ माना जाता है। धार्मिक दृष्ट के साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि से हमें अपने घरों में यज्ञ की आहुति देनी चाहिए। ऐसा करने से समाज में शांति का प्रवाह होता है और लोगों के घरों में खुशियां बिखरती हैं।

खेल... भिंड के चार बच्चे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कंबोडिया जाएंगे

भिंड | यूसीमास के 24 वें अंतर्राष्ट्रीय कॉम्टीशन में भिंड के चार बच्चे 7 दिसंबर को कंबोडिया जाएंगे। इनकी 4 दिसंबर को रवानगी होगी। इस उपलक्ष्य में यूसीमास के हाउसिंग कॉलोनी स्थित केंद्र पर डीपीसी यूके करैया के मुख्यआतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया। जिला प्रोग्रामर हितेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा देश- विदेश में भिंड का नाम रोशन करने की कामना की गई। कंबोडिया जाने वाले छात्राें में अनिरुद्ध तिवारी, उन्मुक्त तिवारी, सुब्रत जैन व प्रशांत सिंह राजावत शामिल हैं। इनके साथ ही सेंटर लेबल प्रतियोगिता में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस कॉलम के लिए  के सम्माननीय पाठक भी हमें खबर और फोटो भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल आईडी है bhanuprakash.shrivastava@dhrsl.com और वाट्सएप नंबर है 9926566701



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhind News - mp news atma yojana a team of 36 farmers of the district left for the tour
Bhind News - mp news atma yojana a team of 36 farmers of the district left for the tour
Bhind News - mp news atma yojana a team of 36 farmers of the district left for the tour
Bhind News - mp news atma yojana a team of 36 farmers of the district left for the tour


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/382GTNV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot