शासकीय स्कूल हाजीपुर, करमनखेड़ी, अरनिया गाजी, बमुलिया रायमल, डोडी आदि शामिल हैं। बीआरसी श्री राजपूत ने सभी शाला प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें सभी शिक्षक समय पर उपस्थित हों। गृह कार्य कक्षा कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। छात्रों की वर्क बुक पर विशेष रूप से कार्य करवाया जाए। कक्ष परिसर, शौचालय की साफ -सफाई नियमित कराई जाए।
स्कूल में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अभिभावकों से संपर्क किया जाए। साथ ही छात्रों को भी कक्षाओं में जाकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। निरीक्षण टीम में बीआरसी अजब सिंह राजपूत, बीजीसी शालिनी सरसिया, जनशिक्षक लखन सिंह ठाकु र व रमेश परमार शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32WvXh8

No comments:
Post a Comment