भास्कर संवाददाता| अशोकनगर
रविवार को श्रीराम संगीत एवं कला महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई। इन प्रतियोगिताओं में शिशु वर्ग और किशोर वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मेहंदी, पैंटिंग, गायन, वादन, डांस आदि विधाओं में शहर के बच्चों ने भाग लिया।
कॉलेज की संस्थापक रुबी गुप्ता ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं हर महीने आयोजित की जाएगी। जिससे बच्चें अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगे और उनको प्लेटफॉर्म मिल सके। प्रतियोगिता में विशेष अतिथि प्रमेंद्र शर्मा, उमा सोनी,शिक्षक समीर खान, डॉली सोनी,सिमरन जैन आदि मौजूद रहे।
डांस जूनियर में नव्या ढकाते प्रथम, हर्ष सोनी सेकेण्ड, सीनियर में प्रणय अग्रवाल और आशमि गोयल सेकंड और अनामिका तीसरे स्थान पर रहे। मेंहदी में गीतांजली, रौनत और राजुल विनर रहे। स्कैचिंग में समृद्धि प्रथम अंतिम द्वितीय रही। इस मौके पर चार साल की एक छोटी बेटी ने हारमोनियम पर भजन गाकर भजन गया।
इस मौके पर भूमि सोनी को बेस्ट गायन और वादन दोनों का स्पेशल अवार्ड दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32S1ssF

No comments:
Post a Comment