रेलवे स्टेशन पर गुना के इंजीनियर द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। सूखे पेड़ और यूकेलिप्टस को काटने की परमिशन टेंडर में दी गई थी लेकिन यहां हरे भरे पेड़ों की कटाई पिछले दो से तीन दिन से की जा रही है। इससे नाराज होकर पर्यावरण प्रेमियों ने आरपीएफ में शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी जब पेड़ों की कटाई जारी रही तो डीआरएम को भी फोन पर समस्या बताई गई। सुपरवाइजर शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि हमने पहले गलती से इमली का एक पेड़ काट दिया था जिसकी बाद में हमने परमिशन ले ली थी।
इस बीच उपेंद्र पाराशर, अशोक शर्मा बड़े भैया ने डीएफओ को शिकायत की तो रेंजर वन अमले के साथ पहुंच गए जहां हरे भरे पेड़ों की कटाई रुक गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/330OaKo

No comments:
Post a Comment