वार्ड नंबर तीन में शर्मा कॉलोनी 335 मीटर लंबी पाइप लाइन का विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने भूमि पूजन किया। स्थानीय रहवासी एडवोकेट लखन राजौरिया ने बताया कि उनकी कॉलोनी से कुछ ही दूर पर पानी की टंकी है जहां से शहर के आधे भाग को पानी की सप्लाई होती है। लेकिन उनके वार्ड में अभी तक पाइप लाइन नहीं पहुंची थी। इस समस्या का समाधान रविवार को भूमिपूजन के बाद हो गया। इसी तरह बोहरे कॉलोनी में 170 मीटर लंबी सड़क निर्माण का लोकार्पण और बौद्ध विहार कॉलोनी में चार गलियों में सड़क निर्माण निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर 12 में पेंटर वाली गली में 100 मीटर सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। इस मौके पर नपा सीएमओ शमशाद पठान, इंजीनियर अम्बक पाराशर, राजेश धाकड़ विधायक प्रतिनिधि महेंद्र भारद्वाज, प्रमेन्द्र तायड़े, राजकुमार यादव,दिग्विजय रघुवंशी,संजीव भारिल्ल,मनोज अटलपुर आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qlR6UM

No comments:
Post a Comment